.

.

.

.
.

कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रो पर आयोग की विशेष नजर, जागरूकता अभियान जारी

सगड़ी/आजमगढ़। चुनाव आचार संघिता के मद्देनजर पूर्व की भांति चुनाव से सरगर्मी नदारद है वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा नेताओं से अधिक प्रचार-प्रसार अत्यधिक मतदान हेत निर्वाचन द्वारा जागरूकता हेतू तरह तरह के कदम उठाए जा रहे है। वहीं स्वीप अधिकारी डीडीसी ऋतुु सुहास द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं,युवाओं, खिलाड़ियों, विद्यालयो को साथ ले मतदान प्रतिशत बढ़ने को  जनपद में विभिन्न  प्रकार की  योजनाओं का क्रियांवयन किया गया। जिसमें चल बेटा सेल्फी ले ले व अपने अपने क्षेत्रों में विद्यालयों द्वारा बच्चों को लेकर जागरुकता रैली निकालने का कार्य किया जा रहा है। वही स्वीप पर्यवेक्षक मनीष गौतम के निर्देश पर मोबाइल पर चुनावी रिंगटोन बजाने हेत निर्देश दिया गया। वहीं सूत्रो के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में 20 फरवरी को मतदान जागरूकता हेतु रथ भेजा जा  रहा है जो कि प्रत्येक तहसील के गांव गांव वह पूर्व में कम मतदान करने वाले वाले बूथों पर जाकर लोगों में मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करने का कार्य करेंगा। चुनाव में विशेषकर युवाओं से अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही है। उपजिलाधिकारी सगडी रवि रंजन द्वारा कम मतदान केंद्र वाले बूथों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को उत्साहित करने का कार्य किया जा रहा। सगड़ी तहसील के विशेषकर गोपालपुर विधान सभा  के अराजी मलह पुरवा, इब्राहिमपुर, रसूलपुर,नन्दलाल, रूपनारायणपुर, गोपालपुर, वृंदावन,रग्घुपुर,बीबीपुर, असरफपुर, आदि बूथों पर कम मतदान पर इन गांवो के ग्रामीणों में उत्साह का संचार कर अधिक से अधिक मतदान हेतु लोगों को जागरुक व उत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है । जिसके तहत उप जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल ,कानूनगो ,बीएलओ व अन्य क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों को दिशा निर्देश देने व सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु उन्हें कसने का कार्य किया गया। इसी क्रम में
जनहितकारी सेवा संस्थान अम्बारी की बैठक कुँवर सिंह उद्यान में चुनाव को देखते हुए मतदाताओ को जागरूक करने के लिये संस्था अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में मतदाताओ को मतदान करने के लिये सजग करने का निर्णय लिया गया । संस्था अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने कहा की मतदान करना हमारा सम्बैधानिक अधिकार है। नागरिक इस अधिकार का प्रयोग करके अपने बिचारो का प्रदर्शन करते है। अपने मतदान के प्रति सजगता इस जागरूकता अभियान  का सही अर्थ होगा । इस लिए सभी  संस्था के सदस्य मतदाता जागरूकता अभियान  को सफल बनाने के लिये पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य  का निर्वहन करे। संचालन कृष्ण मोहन मिश्र ने किया । इस अवसर पर सन्तोष कुमार मिश्र, सिद्धेश्वर पाण्डेय, इमरान खान आदि लोग रहे। इसी क्रम में मेहनगर आर्दश इंटर कालेज की छात्राआें ने मतदान जागरूक्ता रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि एसडीएम कपिल देव यादव ने छात्राआें के साथ रैली में भाग  लिये। इस दौरान प्रधानाचार्य राम चेतन यादव सहित लग•ाग एक हजार से अधिक छात्राएं उपस्थित थी। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment