.

.

.

.
.

फूलपुर: चौबीस घंटे से फेल बीएसएनएल नेटवर्क,बैंकिंग कार्य प्रभावित

फूलपुर/आजमगढ़। बीएसएनएल का नेटवर्क 24 घंटे से अधिक समय से हुआ गायब। उपभोक्ता सहित सरकारी कार्य भी  हो रहा प्रभावित। रोज मर्रा के कार्यों में अतिआवश्यक भूमिका  करने वाली  इन्टरनेट और मोबाईल सेवा प्रदान करने वाली सरकारी कं. का नेटवर्क वैसे तो पहले से ही काफी खराब स्थिति में था। ऊपर से प्रतिस्प्रद्धा के इस दौर में भारत  संचार निगम लिमिटेड की फूलपुर इकाई सोमवार से पूर्णतया फेल हो गयी। जिससे दूर संचार सेवान्तर्गत आने वाले नेट बैंकिग, एटीएम, सरकारी काम काज सहित अन्य कार्य खासे प्रभावित हुए। मंगलवार देर सायं तक नेटवर्क प्रभावित रहा। जिला मुख्यालय स्थित सीडाट टेलीफोन केन्द्र में मंगलवार को आयी तकनीकी खराबी के चलते फूलपुर और ग्रामीण इलाको में दूरसंचार सेवाए पूरी तरह से ठप रही। नेटववर्क ठप रहने से  उपभोगताओं  सहित डाकघर और बैको का कार्य दिनभर  प्रभावित रहा। जिसके चलते लोग दिनभर  परेशान रहे। बता दे कि जिला मुख्यालय दूरसंचार केन्द्र से ओएफसी के माध्यम से टेलीफोन, मोबाइल और ब्राडबैड कनेक्टेट है। इससे पूरा जिला आपरेट होता है। मंगलवार को सुबह सीडाट मशीन में तकनीकी खराबी आगई और ब्राड बैन्ड और मोबाइल सेवा लगभग ठप्प  हो गई।  इसके चलते फूलपुर और ग्रमाीण क्षेत्रो की संचार सेवाए पूरी तरह से ठप रही नेट वर्क न रहने से लैडलाइन और मोंबाइल के उपभोगता एक दूसरे से बात करने के लिए परेशान दिखे। दूसरी तरफ डाकघर, भारतीय  जीवन बीमा में इंटरनेट सेवाए ठप रही। डाकघर में सिंगनल न मिलने से बहुतेरे लोग वापस चले गये। आजमगढ में दिनभर  तकनीकी अधिकारी इसे बनाने के लिए जुटे रहे। इस बाबत टेक्निशियन हरिहर प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि केन्द्र में तकनीकी खराबी आ गई थी शाम चार बजे तक इसे ठीक कर दिया गया है।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment