.

.

.

.
.

स्वामी विवेकानंद जी ने पूरी दुनिया में भारत को एक नई पहचान दिलाई -बनवारी लाल जालान

आजमगढ़। स्वामी विवेकानंद सामाजिक संस्थान द्वारा स्वामी जी के जयंती पर उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का समापन रविवार को राहुल प्रेक्षागृह में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी,स्मारिका विमोचन, पुरस्कार एवं सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमे जनपद के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। संस्था द्वारा स्वामी जी के जयंती पर प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वामी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। राहुल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम प्रतिभा निकेतन, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, राहुल चिल्ड्रन एकेडमी के अलावा तपस्या क्रियेटिव स्कूल्स, एवेसन डांस एकेडमी,यंग जीनियस डांस एकेडमी,अंकिता अर्पिता मान्या आदि ने स्वच्छ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद संस्था की स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करत हुए वरिष्ठ पत्रकार बनवारी लाल जालान ने कहा कि स्वामी जी का जीवनकाल बहुत अल्प समय का रहा और इस अल्प समय में ही उन्होंने जो कर दिया वह कई जन्मों के बराबर है। स्वामी जी ने पूरे दुनिया में भारत को एक नई पहचान दिलायी। डा. शारदा सिंह ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज के समय में प्रासंगिक है और आज हमें भारत को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाना है तो स्वामी के विचारों के साथ ही आगे बढ़ना होगा। आत्मनिर्भरता का स्वप्न स्वामी जी ने सवा सौ साल पूर्व ही भारत वासियों को दिखा दिया था। यह संस्था स्वामी जी के विचारों के युवाओं के अंदर पहुंचा रही है जिसके लिए बधाई के पात्र है। यह प्रयास एक न एक दिन इस भारत को जरूर बुलंदियों पर ले जायेगा। प्रभु नारायण प्रेमी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह संस्था का सार्थक प्रयास है जो स्वामी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। डा. रविन्द्र राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी अलौकिक प्रतिभा के धनी थे। ऐसे व्यक्ति लाखों वर्ष में एक बार ही अवतरित होते है। पूर्व प्रधानाचार्य डा. दीनानाथ लाल ने कहा कि स्वामी जी ने जिस प्रकार अमेरिका के शिकागों के अंदर हिन्दु धर्म की उदारता को रखा उससे पूरा विश्व हिन्दू धर्म के प्रति सहृदय हो उठा। उनकी बातों की मौलिकता को पूरे विश्व ने पहचाना। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्रबंधक विभाष सिन्हा ने कहा कि संस्था निरंतर स्वामी जी के विचारों को युवा पीढ़ी में पहुचाने के लिए प्रत्येक वर्ष निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है जिसके द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चें भाग लेते है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा स्वामी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर अध्ययन करते है। मुख्य वक्ताओं में शिक्षक नेता इन्द्रासन सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवा चिकित्सक डा.अमित सिंह को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। वहीं गोष्ठी का संचालन संस्था के प्रबंधक विभाष सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप उपस्थित डा0 भक्तवत्सल, दिनेश चतुवेर्दी, डा अखिलेश चन्द, डा सोनी पांडेय, डा प्रवेश सिंह, प्रदीप गुप्ता आदि की भूमिका मुख्य रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment