.

शिब्ली कालेज के पूर्व अध्यक्ष को पुलिस ने गुंडा एक्ट में किया पाबंद, भारी आक्रोश

आजमगढ़। शिब्ली पीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष पप्पू यादव को कंधरापुर थाने की पुलिस ने गुंडा एक्ट में पाबंद कर दिया है। इसकी जानकारी होने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर गुंडा एक्ट निरस्त करने व मामले की जांच कराने की मांग की। जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मिर्जा शाने आलम बेग के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला। मिर्जा ने कहा कि पप्पू यादव एक संभ्रांत राजनीतिज्ञ है और गरीब मजलूमो के लिए संघर्ष करता है। उसके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई पुलिस प्रशासन की मानसिकता को दर्शाता है। यह जो भी हुआ है साजिश के तहत हुआ है। मामले कीजांच कराकर साजिशकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाय। छात्र नेता लालजी यादव ने कहा कि पप्पू यादव से गुंडा एक्ट नहीं हटाया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे। मालटारी डिग्री कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि आचार संहिता की आड़ में पुलिस संभ्रांत लोगों को परेशान कर रही है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर हरिकेश यादव, उमेश गौतम, शम्स तबरेज, कमर कमाल, दिनेश यादव, वीरेंद्र यादव, निकेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, संजय चौबे, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment