.

.

.

.
.

सगड़ी: पुलिस हुयी सख्त , अवैध बालू खनन में एफआईआर, दबिश जारी

सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवरांचल में अवैध बालू खनन का धंधा जोरो से चल रहा है। क्षेत्र में प्रतिदिन बालू खनन कार्य होता है व दुकानों तक ट्रैक्टर ट्राली से पहुँचाया जाता है। मामला अधिकारियों तक पहुचने पर उपजिलाधिकारी व सीओ इस विषय पर गम्भीर गये और मौके पर निरीक्षण किया। खनन माफिया इतने दबंग है कि जब महाराजगंज थाना के अंतर्गत बालू के अवैध खनन पर खनन विभाग के अधिकारी द्वारा रोक लगायी जा रही थी तो उनके साथ बदसलूकी की गयी थी , मामले में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर एक ज्ञात व 20 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया । इसी तरह उपजिलाधिकारी रविरंजन व सीओ सगड़ी सोहराब आलम के दिशा निर्देश पर खनन के विरुद्ध जब कार्यवाही की जा रही थी जिसमें अवैध बालू सहित एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा गया। जिसको वहां के क्षेत्रीय लोगों ने दबंगई पूर्वक छुड़ा लिया व देख लेने की धमकी दी जिस पर सरकारी कार्य में बाधा डालने पर राज मंगल यादव पुत्र स्व कोदई यादव निवासी महराजगंज व 20 अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। वही सीओ सोहराब आलम के नेतृत्व में बिलरियागंज,महाराजगंज,रौनापार थाना की संयुक्त टीम बनाकर शनिवार को दबिश दी गई व बड़े पैमाने पर अवैध बालू को सीज किया गया और मामले में रिपोर्ट दर्ज की गयी । सीआें सगड़ी ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment