.

.

.

.
.

सराहनीय : मुस्लिम ग्राम प्रधान ने खुद पहल कर करवाया असहाय दलित युवती का विवाह

फुलपुर/आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिसेखा गांव में गरीब, असहाय दलित युवती का विवाह गांव के प्रधान मुहम्मद असद के सहयोग से विधि विधान से साथ मंत्रोचार के बीच सम्पन्न कराया गया । प्रधान और अन्य लोगो ने नवविवाहित जोडे को बधाई देने के साथ ही उनके सुखी जीवन की कामना किया। वही विवाह बंधन में बंधे युवक और युवती ने भी इस पवित्र बंधन को आजीवन निभाने एंव एक दूसरे का साथ देने की कसमें खाई। इस अवसर पर महिलाओ ने मंगलगीत गाया। प्रधान द्वारा निजी खर्चे से असहाय दलित युवती का विवाह करवाना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। बता दे कि मनीषा पुत्री रामअवध फूलपुर तहसील क्षेत्र बिसेखा की रहने वाली है। मनीषा तीन बहन और चार भाइयो में सबसे बडी है। मनीषा का पिता रामअवध दिहाडी मजदूरी करता है। मुफलिसी के चलते परिवार के लोग काफी दिनो से परेशान थे। इसकी जानकारी होने ग्राम प्रधान मुहम्मद असद की पहल पर पहले से तय अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी गांव निवासी स्व, घरबन के पुत्र दीपचन्द से उसकी शादी रचवाई गयी । प्रधान द्वारा किये इस कार्य की लोगो ने जमकर सराहना किया। इस मौके पर छठ्ठू, अब्दुल्लाह, सद्दाम, मोहन, सम्हाररू, राधा, किरन, ज्ञानचन्द्र, रामधनी थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment