शाहगढ़/आजमगढ़। सठियांव क्षेत्र के कुकुडीपुर ग्रामसभा में लाखों की लागत से बना पंचायत भवन अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासिनता के कारण अपनी दशा पर आसूं बहा रहा है। पंचायत भवन के इर्द-गिर्द घास-फूस व झाड़ियां उग आई हैं और देख रेख के अभाव में भवन व खिड़कियां क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं। सठियांव ब्लाक की ग्राम पंचायत कुकुड़ीपुर में छ: वर्ष पूर्व लगभग 13 लाख रुपए की लागत से बना पंचायत खस्ताहाली पर आंसू बहा रहा है और साथ ही सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही की दास्तान बयां कर रहा है। यदि समय रहते इस पंचायत भवन के रख रखाव और साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह अपना अस्तित्व खोकर खण्डहर में तब्दील हो जायेगा। एक तरफ केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के नाम लाखों करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च कर रही है तो दूसरी ओर उसी के अधिकारी कर्मचारी उसकी योजना पर पानी फेरते दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में गांव वासी दीपचन्द्र मौर्या, बृजेश यादव, लालसा यादव, चन्द्रभान राजभर, उमेश राम, धर्मेन्द्र कुमार, रामदरश आदि का कहना है कि वर्षों पहले हमारे गांव में पंचायत भवन बना तो हम लोगों ने सोचा कि हमारी ग्राम पंचायत की खुली बैठकें यहीं पर होगी, लेकिन पंचायत भवन मात्र शो पीस बना हुआ है और रख रखाव के अभाव में खिड़कियां और जगह जगह से प्लास्टर टूट रहे हैं। साफ सफाई के लिए गांव में दो सफाई कर्मी तैनात हैं, लेकिन उन्हें भी पंचायत भवन की सुध नहीं हैं। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। ग्राम पंचायत में दो सफाई कर्मचारी साफ सफाई के लिए तैनात हैं, जांच कर तत्काल कार्यवाही की जायेगी और क्षतिग्रस्त पंचायत भवन की मरम्मत व साफ़ सफाई करवायी जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment