आजमगढ़ : मतदाता जागरूकता अभियान के लिए शुक्रवार को हरबंशपुर स्थित क्रिश्चियन हॉस्पिटल सेवा संस्थान के मिशन स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने लंबी श्रंखला बना पोस्टर और पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शहर कोतवाली की महिला निरीक्षक सरिता सिंह ने छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प दोहराया। संस्था के निदेशक डा. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओं ने पोस्टर और श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर डीडीसी व स्वीप प्रभारी ऋतु सुहास ने कहा कि सबका नैतिक दायित्व बनता है कि वह लोकतंत्र के इस महा पर्व में अधिक से अधिक मतदान कर नेतृत्व का चयन करे। खासकर महिला मतदाताओं की भूमिका इसमें काफी महत्वपूर्ण होती है। इस मौके पर डा. वंदना द्विवेदी, बीना सिंह , डा. गरिमा सिंह , संदीप सिंह सोनू, डा. अजीत पांडेय, अरुण श्रीवास्तव, सोबरन सिह, वर्षा, श्रीनू बालन, ज्योति , रूबी, पूजा, मनीषा, मीना ¨, निशा चौबे उपस्थिति थीं।
Blogger Comment
Facebook Comment