.

'नेकी की दीवार' की स्थापना करेगी सामाजिक संस्था 'प्रयास'

आजमगढ़। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बहुउद्देश्यीय विकास के लिए स्थापित गैर राजनीतिक एवं सामजिक संस्था प्रयास की बैठक बुधवार को नगर के कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें नगर की संवेदना, जीवन्तता  व मदद के लिए 'नेकी की दीवार' की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। अतुल श्रीवास्तव ने जीवंत जाग्रत एवं संवेदनशील युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए भ्रष्टाचार, भय, भूख एवं वंचना के खिलाफ अपने सामाजिक दायित्व के तहत स्वफूर्त योगदान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पं. राहुल सांकृत्यायनके आदर्श वाक्य ‘भागो मत दुनिया को बदलो‘ तथा स्वामी विवेकानंद को उनके 154वीं जयंती की पूर्व संध्या पर याद करते हुए ‘उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रूको‘ युवाओं को शिरोधार्य कर लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रयास संस्था नगर की संवेदना, जीवंतता व मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए ‘नेकी की दीवार‘ की स्थापना करेगी ‘जो आपके पास अधिक है, जरूरतमंदों के लिए छोड़ जाये और जो आपकी जरूरत का है ले जाये‘ की तर्ज पर कार्य करेगी। बैठक में संजय श्रीवास्तव, नौशाद, संस्था के सचिव सुनील यादव, अंकित भारद्वाज, श्रवण श्रीवास्तव, उत्कर्ष सिंह, अंकित मिश्रा, विपिन कुमार, उमेश विश्वकर्मा, आदित्य, अनूप सिंह सलमान खान, अंकुर सै, सूरज यादव, रविकांत मिश्रा, आदर्श श्रीवास्तव, लवकुश प्रजापति, सत्येंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे। संचालन संजय कुमार ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment