आज़मगढ़ 11 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चण्डेश्वर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाल, कमरें, लाइब्रेरी तथा फील्ड को देखा। उन्होने कहा कि दो विधान सभा के पोलिंग पार्टियों के रिसीट, डिस्पैच, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिए हाल/जगह तथा गाडि़यों के लिए पार्किंग की पर्याप्त जगह है। उन्होेने महा विद्यालय के सभ कमरों को देखा। उन्होने बताया कि इतना बड़ा हाल है कि पार्टीशन करने के बाद दो विधान सभा की मतगणना बहुत ही अच्छे ढंग से हो जायेगी। उन्होने बताया कि डेन्टल कालेज चण्डेश्वर में तीन तथा श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महा विद्यालय चण्डेश्वर में दो विधान सभाओं के डिस्पैच, रिसीट, स्ट्रांग रूम, मतगणना एवं वाहनों की पार्किगं की जायेगी। जिलाधिकारी ने श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महा विद्यालय चण्डेश्वर के साफ-सफाई के लिए 50 सफाई कर्मचारियों को लगाये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। निरीक्षण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, एसपी सीटी शकील अहमद खॉ, उप जिलाधिकारी सदर अभय मिश्र, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, प्रिन्सिपल वेद प्रकाश उपाध्याय, श्री दुर्गा जी इण्टर कालेज के प्रिन्सिपल उग्रसेन सिंह उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment