.

मुबाकरपुर : बदमाशों ने मारी गोली,पत्रकार सहित दो घायल

आजमगढ़/शाहगढ। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के जमुडी स्थित प्रतिष्ठित  ढाबा पर गुरूवार की देर शाम को एक बाइक पर सवार दो बादमाशों ने डीसीएम चालक व एक पत्रकार को गोली मार दी और फरार हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोहरा चौकी प्रभारी राजीव कुमार यादव, सिधारी थानाध्यक्ष ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के कटेसर निवासी दिनेश यादव 32 पुत्र रामनयन यादव गुरूवार की देर शाम को जमुडी स्थित ढाबा पर रूक कर जलपान कर रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिनेश पर फायर कर दिया और गोली लगने से दिनेश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुन आस पास के लोग जुट गये और बदमाशों को पकड़ने के लिए घेरा बन्दी  शुरू कर दिया।  बदमाश तमचें से हवाई फायरिंग करते भाग रहे थे कि तभी  सामने से आ रहे एक पत्रकार मुन्ना सिंह 45 पुत्र पारस सिंह को भी उन्होंने गोली मार दी और बाइक को छोड़ बदमाश  खेत के सहारे भाग निकले। स्थानीय लोगो ने पत्रकार को उपचार के लिए एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती  कराया गया और वही डीसीएम चालक को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । स्थानीय लोगो ने बताया कि डीसीएम चालक ढाबा पर बैठकर जलपान कर रहा था तभी  दो बदमाशों ने उसके ऊपर फायर कर गया उसके दाहिने बाह में गोली गोली लग गयी । दूसरी तरफ अचानक आया धमके मुन्ना सिंह को गोली मारी लेकिन गोली चेहरे को छू कर निकल गई और मुन्ना घायल हो गये। सूचना मिलने पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुच गई। इस सबंध में मुबाकरपुर थानाध्यक्ष संतलाल यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही चालक घायलावस्था में  अभी  कुछ बोल नही रहा है होश में आने के बाद ही पता चलेगा। 




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment