.

अहरौला : छह माह से राशन न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र के ग्राम पकडी में गुरुवार को गांव की कोटेदार शेषनाथ के सरकारी सस्ते गले राशन की दुकान पर जब राशन लेने के लिए ग्रामीण दिन के 12 बजे पहुंचे तो कोटेदार द्वारा बताया गया एक कार्ड धारक को पात्र गृहस्थी वाले को ही 10 किलो राशन मिलेगा, जिसमें 5 किलो गेहूं 5 किलो चावल  ही मिल पायेगा। इसको लेकर ग्रामीण भड़क  गए और हंगामा मचाने लगे। ग्रामीणों की मांग थी पिछले 6 माह से एक किलो भी  राशन नहीं मिला और ना ही चीनी मिली कोटेदार द्वारा खाद्य राशन कार्ड धारको को मिलने वाला सरकारी सस्ता गल्ला कालाबाजारी कर बाजार में भेज  दिया जा रहा है। इधर आस लगाए ग्रामीण राशन मिलने की तारीख दिन गिनते रहें ,तहसील पर एसडीएम के यहां कई बार शिकायत के बाद भी  कालाबाजारी की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों की मांग थी जब तक 11 कार्ड पर 25 किलो राशन नहीं दिया जाता तब तक हम राशन नहीं लेंगे और तालाबंदी कर जाम लगाएंगे। ग्रामीण आक्रोशित होकर कोटेदार की दुकान पर ताला जड़ दिए और अहिरौला बुढ़नपुर मार्ग को जाम लगा दिए। एक घंटे जाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझा.बुझाकर किसी तरह लोगों को जाम खत्म कराया और कोटेदार को बुलाकर 15 किलो राशन देने का आदेश किया । मगर ग्रामीण 25 किलो राशन लेने के लिए अड़े रहे किसी तरह मान.मनौव्वल के बाद ग्रामीण राशन लेने के लिए राजी हुए और वितरण शुरू हुआ ग्रामीणों ने चेतावनी दिया अगले महीने अगर सही रूप से राशन नहीं मिला तो फिर जाम लगाएंगे। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव ,सुभवति  ,सुशीला ,कमला, रीता देवी ,अनीता ,निर्मला ,सहदेई ,सुरेश ,राधे , आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment