.

कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के टेवखर ग्राम के लालचन्द आदि ग्रामीणों ने अपने कोटेदार के खिलाफ उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता करने तथा राशन को बाँटने की जगह काले बाजार के हवाले करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को मण्डलायुक्त को ज्ञापन देते हुए कोटेदार की जांच कराकर कोटा निरस्त कराने की माँग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार दलित उपभोगताओं के साथ भेदभाव करता है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया परन्तु कोई सार्थक परिणाम नहीं नहीं निकला उलटे ग्रामीणों को ही मुकदमों में फँसाकर परेशान किया जा रहा है। इस मौके पर अवधेश, कमलेश, विरेन्द्र, दुर्गावती देवी, सुरसती देवी आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment