आजमगढ़। जिले के शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मकर संक्रांति का त्यौहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मकर संक्रांति के मद्देनजर भैरो बाबा , दत्तात्रेय धाम व दुवार्सा धाम पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाना शुरू कर दिया। स्नान के बाद पूजन.अर्चन कर मन्नते मांगी गयी । इसके अलावा जगह.जगह विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं और इसमें लोगों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। मकर संक्रांति पर स्नान के लिए शुक्रवार की रात से ही श्रद्धालु भैरवबाबा धाम,दत्तात्रेय व दुवार्सा धाम पर डेरा जमाए हुए थे। सूर्योदय होने से पहले ही श्रद्धालुओं ने तमसा,मंजूषा तट पर जहां डुबकी लगाई वहीं भैरो बाबा मंदिर पर स्थित पोखरे में भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसके बाद चावल व उर्द छूकर खिचड़ी की रस्म अदायगी की। शहरवासियो ने सुबह स्नान करने के बाद नए कपड़े पहने और रस्म अदायगी करने के बाद चूड़ा, लाई, गट्टा गुड़ आदि का सेवन किया। हर घरों में खिचड़ी भी बनाकर लोगों ने त्यौहार की रस्म अदायगी की। मकर संक्रांति के दिन भी बाजारों में र भारी खरीददारी होती रही, जबकि बहू.बेटियों के यहां भी खिचड़ी पहुंचाने का क्रम चलता रहा। इससे शहर सहित ग्रामीण बाजारों में चहल.पहल रही। सुबह से ही बच्चे पतंगबाजी में लगे रहे। पतंग को लेकर बच्चों में अलग ही उत्साह दिख रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment