सगड़ी : आजमगढ़ : स्थानीय पुलिस कर्मियों की सरपरस्ती में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का बार-बार शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने रविवार की सुबह 10:00 बजे महुला गांव के पास घाघरा नदी के किनारे रेत में जीयनपुर पुलिस और रौनापार पुलिस की संयुक्त रुप से मौजूदगी में छापामारी की इस दौरान भारी संख्या में लाखों रुपए की शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया । बता दें कि क्षेत्रीय लोगों की शिकायत व चुनाव के समय कानून व्यवस्था ठीक रहे । इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह सीओ सगड़ी सोहराब आलम अचानक 10:00 बजे रौनापार के महुला चौकी पर पहुंचे और वहीं से जीयनपुर पुलिस और रौनापार पुलिस को बुलाया गया । इसके पास संयुक्त रूप से दल के लोग घाघरा के किनारे महुला गांव पहुंचे और दोहरीघाट से स्टीमर बुला कर के नदी के काफी दूर अंदर पहुंचे जहां रेती पर अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी । पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे जिसमें पुलिस ने दौड़ाकर एक आरोपी राजू राय पुत्र रामानुज राय निवासी महुला थाना रौनापार को पकड़ लिया । वहीं 50 डृम में 5000 लीटर अर्ध निर्मित व 2000 लीटर निर्मित शराब, 200 टीन की भट्ठीयां, 80 तसला, 4 बोरी कोयला, 10किलो फिटकिरी व पाइप बरामद किया । पुलिस ने 5000 अर्धनिर्मित और 2000 निर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया यह कार्रवाई 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक चली । अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रौनापार क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का सूचना बार बार मिल रही थी जिसके मद्देनजर कारवाई की गई ।
Blogger Comment
Facebook Comment