.

.

.

.
.

पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी लाखो की अवैध शराब , धरपकड़ जारी

आजमगढ़/सगड़ी। आगामी चुनावो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को रौनापार पुलिस ने एक कामयाबी हसिल किया। जानकारी के अनुसार अवैध शराब निर्मित व बिक्री करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष.रौनापार सुरेश चन्द्र को मुखबीर की सूचना मिली की घाघरा नदी के किनारे बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार हो हो रहा है। सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स घाघरा नदी के किनारे धमक पड़ी। जहाँ अवैध शराब ,कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा कांबिंग के दौरान नदी क्षेत्र में 10 किमी अन्दर जाकर मुख्य धारा के आस.पास टापूओं पर संघन आपरेशन चलाया गया तथा मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया। बरामदगी में 200 शराब की भट्ठियां नष्ट की गयी,40 ड्रम में 9 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब,अन्य ड्रमों में 5 हजार लीटर निर्मित शराब,शराब बनाने के उपकरणों के साथ 200 तसला, 400 टीन, 30 किलो फिटकिरी, 100 किलो कोयला, 04 नॉव सहित अन्य उपकरण को पुलिस ने मौके से बरामद किया। पुलिस ने 36-17 धारा 272-273 भा .द.वि. व 60-63 आबकारी अधि0 एवं 123 लोक प्रति0अधि0 मुकदमा दर्ज किया। एसपी ग्रामीण शेलेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में इन्द्र बहादूर पुत्र रामजतन निवासी.माहूल थाना.रौनापार, सतवंत पुत्र रामचन्द्र ग्राम.सुरौली थाना.रौनापार, विजयी पुत्र तपसी चौहान निवासी.सुरौली थाना.रौनापार शामिल है। इस दौरान इस गोरख धंधे में लगे कई अन्य फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने अनुसार शराब की किमत लगभग पांच लाख के आस पास बताई जा रही है। इसी क्रम में निजामाबाद थाने के उ.नि.अन्जनी सिंह यादव मय हमराह द्वारा राकेश पाण्डेय पुत्र स्व. मुखराम पाण्डेय निवासी.मोहना थाना.निजामाबाद को कटवा के पुल के पास से एक जरिकेन में 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीँ बिलरियागंज थाने के गुलाब चन्द्र राव द्वारा रामबरन पुत्र रामसुमेर राजभर निवासी.शेखपुर थाना. बिलरियागंज को जालिसपुर तिराहा से दो जरिकेन में 70 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। फूलपुर कोतवाली के उ.नि. रामसुन्दर यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त शर्मा राम पुत्र मगलीराम निवासी. नियाउज थाना. फूलपुर को 47 शीशी ठेके की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जहानागंज थाने का मु.अ.स. 297-16 धारा 16.3-1 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विनोद सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह निवासी.ऐमावंकी थाना.भुड़ कुडा गाजीपुर को प्रभारी निरीक्षक जहानागंज मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया। सिधारी थाने द्वारा यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय यादव पुत्र मनिराम यादव निवासी. हरखपुर नामदारपुर थाना.कन्धरापुर को बैठौली तिराहे से निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव सिधारी मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया। कन्धरापुर थाने के एचसीपी मोहन प्रसाद मय हमराह द्वारा कन्हैया शाही पुत्र कपिलदेव शाही निवासी.बी.832 थाना.कन्हान जनपद.नागपुर महाराष्ट्र को मद्दोपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु.अ.स. 20.17 धारा 279-304 भादवि पंजीकृत कर चालान किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment