.

.

.

.
.

वीआईपी व स्टार प्रचारकों के मंच की पीडब्लूडी से करानी होगी जांच


आज़मगढ़ 29 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में एनआईसी में रैण्डमाइजेशन प्रथम के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विधान सभाओं में प्रयोग होने वाली ईवीएम मशीन पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 3461 बूथ है। बूथ के अलावा 10 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम मशीन बूथों पर रहेगी। उन्होने कहा कि यदि तकनीकी रूप से कोई ईवीएम खराब हो जायेगी तो उसके स्थान पर दूसरी ईवीएम मशीन प्रयोग की जायेगी। उन्होने बताया कि विधान सभा 346-मुबारकपुर और 347- आजमगढ़(सदर) में वीवीपैट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। जिसमें वोटर अपने मत को देख सकता है। उन्होने बताय कि वर्ष 2007 के बाद जो मशीन बनी है वही मतदान में प्रयोग की जायेगी। इस अवसर पर सभी विधान सभाओं में कितने नम्बर से कितने नम्बर की मशीन लगायी जायेगी। इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि 343-अतरौलिया विधान सभा में 399 वीयू, 399 सीयू, 344-गोपालपुर मंे 394 वीयू, 394 सीयू, 345-सगड़ी में 362 वीयू, 362 सीयू, 346-मुबारकपुर में 358 वीयू, 358 सीयू, 347-आजमगढ़ में 407 वीयू, 407 सीयू, 348-निजामाबाद में 336 वीयू, 336 सीयू, 349-फूलपुर-पवई में 337 वीयू, 337 सीयू, 350-दीदारगंज में 369 वीयू, 369 सीयू, 351-लालगंज में 425 वीयू, 425 सीयू तथा 352-मेंहनगर विधान सभा में 424 वीयू, 424 सीयू लगाये जायेगें। जिसमें 10 प्रतिशत अतिरिक्त भी इस में है। उन्होने बताया कि विधान सभावार अलग से वीयू एवं सीयू प्रशिक्षण के लिए रखे गये है। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इस चुनाव में यही निर्देश दिया गया हे कि मतदान के दिन 200 मी0 के बाहर जिस उम्मीदवार द्वारा पंडाल लगाया जायेगा, उस पर आने वाला खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। उन्होने बताया कि प्रति पंडाल रू0 1200 प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। उन्होेने पार्टी के प्रतिनिधियों को बताया कि जुलूस सभा के लिए आनलाइन आवेदन करें और आनलाइन परमीशन मिलेगा। इसमें यह व्यवस्था रहेगी कि प्रथम आवक, प्रथम पावक व्यवस्था की गई है। स्टार प्रचारकों के मंचो की फिटनेस पीडब्लूडी से करानी होगी। उन्होने बताया कि 500 से ज्यादा बूथों पर वेबकास्टिंग एवं सभी बूथों पर वीडियो कैमरा तथा माइक्रो आब्जर्बर की डयूटी रहेगी। सभी बूथों पर पैरामिलिट्री लगेगी जो कमरे के दरवाजे पर रहकर बूथ की निगरानी करेगी। इस अवसर पर अनिल कुमार महा सचिव बसपा, राम नयन यादव सदस्य प्रदेश कार्यकारीणी सपा, मयंक गुप्ता जिला प्रचार प्रमुख भाजपा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, एसओसी सोमनाथ मिश्र, डीआईओ एनआईसी रजनीश चन्द्र श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक डा0 आरके मौर्य, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर छेदी लाल सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment