आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव में बुधवार की सुबह शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीआेंं ने दोनो पक्षों की बात सुन समझ कर मामला शांत कराया और फिर शव दफनाया गया। जानकारी के अनुसार महुजा नेवादा गांव निवासी मृतक सहूद खान 50 पुत्र स्व. जुम्मन का शव दफनाने के लिए बुधवार की सुबह आठ बजे कब्रिस्तान मे कब्र की खुदाई का काम शुरू हुआ ही था कि तभी दूसरे पक्ष के लोगो ने विरोध किया कि यह जमीन ग्राम समाज की है और कब्र की खुदाई रुकवा दी। इस विवाद की सूचना उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज अशोक कुमार सिंह को दी गयी साथ ही क्षेत्राधिकारी लालगंज श्याम नारायण व थानाध्यक्ष बरदह प्रदीप कुमार चौधरी के साथ मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षो को आमने सामने बैठा कर अभिलेख के आधार पर निर्णय लिया गया तथा कब्र खुदवाने का निर्देश दिया गया। मौके पर ही लेखपाल ,कानूनगो अच्छेलाल को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कब्रिस्तान का सीमाकंन कर पत्थर गड़वा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। दोनो पक्ष को समझा बुझा कर शव को दफनाया गया और इस तरह एक विवाद का अन्त हुआ ।
Blogger Comment
Facebook Comment