.

.

.

.
.

दीदारगंज : चोरों ने एक ही रात 05 दुकानों के ताले चटकाए, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल

 
दीदारगंज : आजमगढ़ : चुनाव आचार संहिता के दौरान जबरदस्त चेकिंग का दावा करने वाली पुलिस को बीती रात चोरों ने आइना दिखा ही दिया। दीदारगंज के  स्थानीय बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने जमकर तांडव किया । एक ही रात 05  दुकानों का ताला तोड़कर नकदी व सामान सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति समेटकर चोर फरार हो गए। मार्टीनगंज बाजार में कपड़े का व्यवसाय करने वाले बरदह थाना क्षेत्र के लसड़ाखुर्द ग्राम निवासी शुभम वर्मा की दुकान का ताला तोड़कर चोर 40 हजार रुपये व 50 हजार कीमत के कपड़े समेट लिए। इसके साथ ही दुकान के कैश बाक्स में रखा 89 हजार रुपये का बैंक चेक तथा चेकबुक भी चोर उठा ले गए। इसी बाजार में सेल फोन की दुकान करने वाले सरायमीर क्षेत्र के कौरागहनी ग्राम निवासी पप्पू सिद्दीकी की दुकान से 92 हजार रुपये तथा 10 हजार के सिक्के के साथ ही एक मोबाइल फोन चोर समेट ले गए। क्षेत्र के सुरहन गांव निवासी एवं मार्टीनगंज बाजार में दवा का व्यवसाय करने वाले बाबूराम की दुकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया। यहां से तीन हजार रुपये चोरों के हाथ लगे। दुस्साहस का परिचय देते हुए चोर बाजार में मिष्ठान विक्रेता रोहित यादव तथा किराना व्यवसाई सुभाष यादव व त्रिलोकी साव की दुकान का भी ताला चटकाया लेकिन यहां कामयाबी नहीं मिल पाई। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह लोगों को हुई तो बाजार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मुकामी थाने को दी गई। जानकारी पाकर एसoओ  दीदारगंज विजय प्रकाश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसओ ने घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने का पीड़ितों को आश्वासन दिया है। पीड़ित पक्ष द्वारा मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment