.

.

.

.
.

भारत रक्षा दल ने खिलाई एकता और सामाजिक समरसता की खिचड़ी

आजमगढ़। समाज में व्याप्त जातिवाद, धर्मवाद, छुआछूत, ऊंच नीच की कुरीतियों को दूर कर समाज में समरसता लाने हेतु भारत रक्षा दल द्वारा पूर्व की भांति सोमवार को नगर के मेहता पार्क में सामूहिक खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में लगे संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अपने स्थापना काल 1998 से ही हमारा संगठन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन प्रमुखता से करता आया हैं इन दिनों जिस प्रकार से जाति-धर्म के नाम पर लोगों को अलग-अलग कर उन्हें गुमराह करके अलग अलग गुटबाजी करायी जा रही हैं ऐसे समय में इस खिचड़ी भोज का महत्व काफी बढ़ जाता है। आज की खिचड़ी भोज का शुभारंभ हिन्दू ,मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मो के एक एक प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। जिनमे इसाई धर्म से फादर प्रवीण सोंस, जस्सी ब्राडेव, हिन्दू धर्म से मंहथ शंकर सुवन उपाध्याय, इस्लाम धर्म से मौलाना शोएब आजमी, सिख धर्म से सरदार सुरेन्द्र सिंह ने किया। आयोजकों ने बताया कि खिचड़ी भोज की समस्त सामग्री विभिन्न जाति धर्म के परिवारों से एकत्र की जाती है। उसी से खिचड़ी बनायी जाती है। संगठन के पदाधिकारियो ने खिचड़ी भोज में उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया किया आप सभी की उपस्थिति से भारद का मिशन जाति तोड़ों देश जोड़ों सफलता कीतरफ अग्रसरित हैं। इस आयोजन  में भारी संख्या खिचड़ी के साथ सलाद, दही, आचार, आदि का भी का  स्वाद चखा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment