.

.

.

.
.

अतरौलिया क्षेत्र का विकास ही मेरा मकसद-कन्हैया निषाद

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के अतरौलिया विधानसभा के प्रत्याशी कन्हैया लाल निषाद की प्रेस वार्ता ठंडी सड़क स्थित एक होटल के सभागार में सोमवार को हुई। जिसमे  निषाद ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का पुराना कार्यकर्ता हूं और अतरौलिया ही मेरी जन्मभूमि है। अतरौलिया की जनता व पार्टी कार्यकतार्ओं का भी मुझे पूरा सहयोग मिल रहा हैं। अतरौलिया विधानसभा में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारों का पलायन होना है। जिसको रोकने के लिए यहां उद्योगों की स्थापना अति आवश्यक है। यहां के किसान बदहाल हैं। उनकी बदहाली दूर करना ही मेरी पहली प्राथमिकता हैं। मैं महाराष्ट्र में छोटे किसानो की आय बढ़ाने के लिए सब्जी निर्यात कार्य से जुड़ा हूं। साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए आधुनिक तरीके से खेती करने की तकनीकि के लिए उन्हें प्रेरित करता हूं। उन्होंने बताया कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उस खरा उतरूंगा और अतरौलिया वासियों की लम्बे समय से चली आ रही सस्याओं से निजात दिला कर उन्हें खुशहाल करना मेरा लक्ष्य है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, बृजेश यादव,रविशंकर तिवारी, कमलेन्द्र मिश्रा ,अवनीश चतुवेर्दी आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment