.

.

.

.
.

भारत रक्षा दल ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया दुरुस्त करने की मांग की ,आरटीओ को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। 28जनवरी। सम्भागीय परिवहन कार्यालय आजमगढ़ द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में दोहरा मानक अपनाने से लोगों को हो  रही परेशानियों से नाराज हो कर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन सौपा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश  सिंह‘गुड्डू’ ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पहले दो पहिया व हल्के चार पहिया वाहन करके लाइसेंस जारी किया जाता था अब विगत महिनों से दो और चार पहिया हल्के वाहनों का लाइसेंस अलग-अलग बनाने से लोगों को काफी परेशानी तो हो ही रही है आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है और जो काम एक बार में ही हो जाता था दो बार में हो रहा है। जिससे कार्यालय पर भारी भीड़ भी हो रही है। जबकि अपने पड़ोसी जनपद मऊ में पूर्व की भांति ही विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किया जा रहा है और इतना ही नही आजमगढ़ कार्यालय से भी कुछ खास पहुच रखने वालों का लाइसेंस पूर्व की भांति ही जारी किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण भी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिया गया जो दिनांक 16 दिसम्बर, 2016 को आजमगढ़ कार्यालय से जारी हुआ है। आखिर इस तरह की विसंगतियां क्यों हैं। इसकी स्थिति स्पष्ट करते हुए पूर्व की भांति आवेदकों का लाइसेंस जारी किया जाय ताकि लोगों को परेशानी ना हो। इस पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने आश्वासन  दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता करके एक सप्ताह के अन्दर सब ठीक किया जायेगा और यदि अन्य किसी भी प्रकार की समस्या किसी भी आवेदक को होती हो तो वे हम से सीधे आकर मिल सकते है।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मनीष कृष्णा साहिल, रविप्रकाष, चन्द्रप्रकाष मौर्य, प्रदीप चैहान, हरेन्द्र तिवारी, रामाषीष विष्वकर्मा, दिनेष यादव, संतोष, प्रदीप मौर्य, उमेश  गिरी, प्रमोद चैहान, महेन्द्र चैहान, संतोष आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment