सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के लाटघाट बाजार में शुक्रवार को यूनियन बैंक पर कैश न होने पर बैंक नहीं खुला जिस पर ग्रामीणों ने सुबह दस बजे ही सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग पैसा लेने के लिए सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े थे। किंन्तु काफी इंतजार करने के बाद बैंक जब नहीं खुला तो मजबूर होकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ओम सिंह यादव ने पहुंचकर जाम कर रहे ग्राहको को समझा बुझा कर किसी तरह जाम समाप्त कराया साथ ही विश्वास दिलाया कि शनिवार को कैश वितरण होगा। जिस पर जाम समाप्त हुआ व प्रबंधक द्वारा बैंक को खुलवाया गया और दूसरे कार्य दिनभर हुए। गौरतलब है की नोटबंदी के इतने दिनों बाद भी सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर स्टेट बैंक, लाटघाट, ग्रामीण बैंक व अन्य बैंकों पर भी ऐसी ही हालत बनी हुई है। वहीं बैंक प्रबंधक भी नाराज दिख रहे हैं उनका कहना है कि ऊपर से ही पैसा ही नहीं मिल पा रहा है, जैसे ही आयेगा ग्राहको को पैसा दिया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment