आजमगढ़: जहानागंज कस्बे में सोमवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहानागंज क्षेत्र के कोल्हूखोर ग्राम निवासी 18 वर्षीय सूरज पुत्र लुल्लू सोमवार की दोपहर बाइक से किसी कार्य वश स्थानीय बाजार आया था। दोपहर करीब 12 बजे घर लौटते समय वह रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गया। स्थानीय पीएचसी से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर घायल ही हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में बड़ा था। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment