आजमगढ़/: जनपद में अचानक बढ़ी ठंड के प्रकोप से जहां राहगीर से लेकर गरीब मजदूर सहित आम जनता प्रभावित हो रहे हैं है, वहीं नोट बंदी की चोट से आहत गरीब किसान कैश लेने के चक्कर में भोर से ही बैंक के बाहर लाइन लगाने को मजबूर है, ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा समय रहते अलाव की व्यवस्था नहीं की गई तो लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीँ सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने अचानक बढ़ गयी ठण्ड के मद्देनजर अहतियतन नर्सरी से कक्षा 05 छात्रों की बुधवार को छुट्टी का एलान कर दिया है। वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों समेत बैंको के पास एकत्रित ग्रामीणों के लिए प्रशाशनिक अधिकारियों ने बताया की अभी ठंड की शुरुआत है फिर भी अगर जरूरत पड़ेगी तो अलाव की व्यवस्था की जाएगी। वही कहीं भी किसी नगर पालिका द्वारा चौराहे,रोडवेज,रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था नही की गई है। लालगंज संवाददाता बताया की मंगलवार को पूरे दिन सूर्य के दर्शन न होने से पारा अचानक गिर गया तथा सर्दी पूरे शबाब पर रही। गलन बढने के कारण लोग दिनभर ठिठुरते देखे गये। ठन्डी के बढने से लोग अलाव की खोज करते रहे। बूढे जवान बच्चे सभी आग की ओर झुककर तापते ही नजर आये। सरकारी स्तर पर कहीं अलाव जलते तो नहीं दिखा किन्तु लोग निजी संसाधनों से सर्दी दूर भगाने की जुगत लगाते रहे। कहीं पुआल तो कहीं लकड़ी जलाकर लोग सर्दी मे शरीर को ताप देते नजर आये तो कहीं कहीं टेंट की चारपाई मे प्रयुक्त होने वाली निवाड़ तथा प्लास्टिक की एकत्र थैली व कूड़ा कचरा जलाकर लोगों को तापते देखा गया। सर्वाधिकप्रभवित किसान रहे जो खेतों मे दिखे। इसके अतिरिक्त मार्गों पर चलने वाले वाहन सवार पूरी तरह ठिठुरते नजर आये। इन सड़क किनारे लगे सस्ते गर्म और ऊनि कपड़ो की मांग में भारी इजाफा हो गया है , लोग जगह ऐसी दुकानों पर नजर आये।
Blogger Comment
Facebook Comment