.

06 दिसम्बर :: किसी ने मनाया शौर्य दिवस, तो किसी ने घोषित किया काला दिवस


आजमगढ़। भगवान् राम की जन्म स्थली धर्म नगरी अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढाँचा गिराए जाने के चौबीस साल बाद भी शौर्य दिवस व काला दिवस मनाये जा रहे हैं। मंगलवार को जनपद में हिन्दू संगठनों ने जहाँ शौर्य दिवस मनाया वहीं ओलमा कौंसिल ने काला दिवस मनाया। विश्व हिन्दू परिषद, विश्व हिन्दू महासंघ एवं हिन्दू युवा वाहिनी एवं बजरंग दल के लोगों ने जनपद में शौर्य दिवस मनाया और लोगों से सम्पर्क कर अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को बनाने का संकल्प दिलाया। वहीँ बड़ा गणेश मंदिर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री राजेश जी ने श्री राम जन्म भूमि के लिए अब तक हुए संघर्षों पर विस्तार से प्रकार डालते हुए कहा कि रामजन्म मुक्ति के लिए तत्कालीन कुम्भ के अवसर पर परम पूज्य संतदेवरावा बाबा की अध्यक्षता में हुए संत सम्मेलन में श्री राम जन्म भूमि आन्दोलन का निर्णय हुआ था । विहिप के नेतृत्व में जनजागरण हुआ और 6 दिसम्बर 1992 में विवादित ढाँचा का घ्वस्तीकरण हो गया। इस अवसर पर गौरव रघुवंशी, आनन्द गुप्ता, अजीत, आशीष, अजय पाण्डेय, मनोज सिंह, संजय मद्वेशिया, बब्लू गुप्ता, राहुल सोनकर, डॉ. राजेश, संतोष गुप्ता, गणेश गुप्ता, धर्मात्मा, आदित्य ठाकुर, गौतम बरनवाल, सूरज निषाद आदि लोग उपस्थित रहे। संगोष्ठी में अंत में दिवगंत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री स्व. जयललिता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। इसी क्रम में विश्व हिन्दू महासंघ एवं हिन्दू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में विवादित ढाँचा के ध्वतीकरण दिवस पर हर्षोल्लास के साथ शौर्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर विष्णुकान्त चौबे, जगदम्बा बाबा, विनोद सोनकर, रामसकल, दिनेश चौहान, विपिन सिंह, सूरज, सौरभ , मोनू, नितिन, रोहित, विजय सिंह, राहुल गुप्ता, इन्द्रेश यादव, हलधर दूबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीँ बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष नूरल हुदा के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बाँध कर 6 दिसम्बर को काला दिवस के रूप में मनाया और राष्ट्रपति को सम्बोधित 4 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा। नूरूल होदा ने बाबरी मस्जिद के अनैतिक विध्वंश के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की माँग की। इस मौके पर हाफिज वसीम, दानिश, साबिर उर्फ बाबू हमजा, आजम, सरफराज खान, अफजल, काशिफ, शारिक शेख, आदिल, सलीम, विनोद राय, नवीन राय,महेन्द्र यादव , शाहिद, उर्जित, मुकेश कुशवाहा, अनिल श्रीवास्तव, खालिद आजमी, महफूज आलम, जैश अंसारी, आरिफ रहमानी, शहबाज, शाहिद आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment