आजमगढ़। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित पार्टी नेताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राम ने किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के दबे पिछड़े दलित एवं पिछड़ों के जीवन में जीने की लालसा पैदा किया और सम्मान व स्वाभिमान की भावना पैदा किया। उनके संवैधानिक प्राविधानों की देन है कि आज इन वर्गों की जिन्दगी में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उनका जीवन संघर्ष प्रेरणादायक और अनुकरणीय है। इस अवसर पर हरिप्रसाद दूबे, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव,सुनीता उपाध्याय,चन्द्रशेखर यादव ,शर्मानन्द पाण्डेय ,गुड्डी ,सुरेन्द्र यादव बृजलाल यादव आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment