.

.

.

.
.

परिवारिक झगड़ा करो लेकिन उत्तर प्रदेश को बरबाद मत करो- केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा


"दुवार्सा धाम के लिए 2.2 करोड़, अवंतिकापुरी के लिए 2.46 करोड़, दत्तात्रेय धाम के लिए 2.23 करोड़, शीतलाधाम निजामाबाद के लिए 48 लाख, चन्द्रमाऋषि आश्रम के लिए 1.98 करोड़, पाल्हमेश्वरी धाम पल्हना के लिए 91 लाख रुपए केन्द्र सरकार पर्यटन मंत्रालय ने मंजूर किये"

फूलपुर/आजमगढ़। राजनीति में परिवार को पोसने वाले धर्म संस्कृति के कार्य नहीं करते। उक्त बात केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने शुक्रवार को दुवार्सा धाम में एक साथ छ: धार्मिक स्थलों के कार्य के शिलान्यास के दौरान कही। उन्होने श्री श्री 1008 रामलालदास मौनी बाबा को याद करते हुए कहा की धर्म और मानव सेवा मौनी बाबा के आशिर्वाद से क्षेत्र में चलता रहेगा। गाय, गंगा और गायत्री के संस्कृति को बढ़ावा देने की बातें कहते हुए जिले के अन्य रमणिक, धार्मिक तथा छठ आयोजन स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए भी सहयोग देने की बात की। इस दौरान उन्होने सपा-बसपा समेत कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। इन दिनों सपा में हो रहे विवाद पर किसी का नाम लिए बगैर कहा कि देखा जाता है जब डकैत लूटे गये धन का बटवारा करते हैं तो विवाद होता रहता है। परिवारिक झगड़ा करो लेकिन उत्तर प्रदेश को तो बरबाद मत करो। नोट बंदी पर हो हल्ला मचाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पार्टी बसपा के खाते में करोडों रुपए होने पर तंज कसा , कहा तीन तीन करोड़ में टिकट बेचने वाले अपने को गरीब कहते हैं। कांग्रेस पर उन्होने कहा कि राहुल बाबा के नाना, दादी व पिता देश के प्रधान मंत्री रहे लेकिन चुनावों में नफा नुक्सान के चलते कालेधन पर रोक नहीं लगा सके। प्रधानमंत्री मोदी के कार्य की सराहना करते हुए केन्द्र सरकार के नीतियों के गरीबों के हित में बताया। केन्द्र सरकार के एमपी सहित मंत्रियों को भरस्टाचार से रहित बताते हुए इमानदार सरकार कहा। लालगंज भजपा सांसद नीलम सोनकर के अनुरोध पर दुवार्सा के लिए 2.2 करोड़, अवंतिकापुरी के लिए 2.46 करोड़, दत्तात्रेय धाम के लिए 2.23 करोड़, शीतलाधाम निजामाबाद के लिए 48 लाख, चन्द्रमाऋषि आश्रम के लिए 1.98 करोड़, पाल्हमेश्वरी धाम पल्हना के लिए 91 लाख रुपए केन्द्र सरकार पर्यटन मंत्रालय ने मंजूर किये है। जिसके लिए उक्त सभी निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कार्यक्रम दुवार्सा धाम पर किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रमाकांत यादव ,डा. पीयूष सिंह यादव, हरिवंश सिंह, राम सूरत राजभर , रामकवल तिवारी, विजय चौहान, विपुल सिंह, राजेश यादव, विनोद राय, सहजानन्द राय, राजेश सिंह महुवारी, संजय, हनुमंत सिंह, सहित जिले के अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता सांसद नीलम सोनकर ने किया व संचालन रणविजय चौहान ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment