.

संविधान निर्माता के परिनिर्वाण दिवस को ही भाजपा ने संविधान का खुला मजाक उड़ाया था - शाह आलम 'गुड्डू जमाली'

मुबारकपुर : आजमगढ़ : क्षेत्र के सठियाँव बाज़ार में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी मुबारकपुर इकाई के तत्वधान में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसमें मुख़्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए मुबारकपुर बसपा विधायक शाहआलम उर्फ़ गुड्डु जामली ने बीजेपी सहित अन्य विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब देश में बाबा साहब के बनाये हुए संविधान को पूरा देश मानता है लेकिन कुछ फासिस्ट ताकतें जो इस मुल्क का अमन चैन को छीनने में लगी हैं।  ऐसी ताकतें  देश को खोखला कर रही हैं तथा वह इस देश को एक बार पुनः ग़ुलाम बनाना चाहती हैं,  ऐसी ताक़तों  से सर्व समाज के लोगों को होशियार रहने की ज़रूरत है।  शाहआलम ने यह भी कहा कि जैसे आरएसएस और बीजेपी द्वारा  मिलकर ऐसे महान व्यक्ति जिन्होंने संविधान लिखा उन्हीं के परिनिर्वाण दिवस के दिन एक सोची समझी साजिश के तहत बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया और संविधान का खुला मज़ाक उड़ाया गया और अब वक्त आगया है कि सभी धर्म जाति के लोग मिलकर बहन कुमारी मायावती जी को 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा में पाँचवीं बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाकर मुख्यमंत्री बनायें । इसी क्रम में विधायक  मुबारकपुर ने बीजेपी को जहाँ नोटबंदी पर घेरते हूए कहा कि आज देश की जनता मुख्य रूप से बुनकर, किसान तथा व्यापारी अपना ही पैसा लेने के लिए ऐसे हाल में बैंकों की लाइनों में खड़े है जैसे किसी से क़र्ज़ मांगने गये हैं और प्रदेश की समाजवादी सरकार की पुलिस उन गरीबों पर लाठियाँ भांज रही है। उन्होंने दावा किया की आने वाले 2017 के प्रदेश के चुनाव में सपा और बीजेपी दोनों को जनता ज़रूर जवाब देगी और  बसपा की सरकार बना कर इस प्रदेश को दंगा राज और गुंडा राज से मुक्ति दिलायेगी । इस कड़ी में संबोधन करने में कवालधारी राम पूर्व प्रमुख ,ज़िला प्रभारी श्री राम ,गोलाम मोहम्मद ,रविभूषण विश्कर्मा,डॉ सुजीत सिंह,डॉ अबरार, शकील अहमद,इश्तियाक महाप्रधान श्याम देव चौहान , आजिज़ी,अजय चंद यादव सलमान एडवोकेट प्रधान ने संबोधित किये।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कवलधारी राम  पूर्व प्रमुख ने किया तथा संचालन श्रीकृष्ण शास्त्री ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे कि झब्लू पाण्डे , विनय राम, ख़ालिक़, नाज़िम , दारोगा प्रधान आदिल प्रधान, ऐनुद्दीन पूर्व प्रधान , सूबेदार चौहान, महाप्रधान श्याम देव  चौहान , नोमान , डॉ उस्मान गनी, मिर्ज़ा वसीम बारी व बसपा युवा नेता अब्दुल्लाह अदि लोग उपस्थित रहे।  


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment