आजमगढ़। सदर विधान सभा बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर जी के 61वें पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन बेलईसा स्थित चुनाव कार्यालय सदर विधान सभा के प्रांगण में किया गया। इसमें जोन कोआर्डिनेटर हरिश्चन्द्र गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधानसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह ‘मुन्ना सिंह व संचालन महाप्रधान सत्येन्द्र चौहान ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ बाबा साहब के चित्र पर पुष्प द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित किया। अपने सम्बोधन में जोन कोआर्डिनेटर हरिश्चन्द्र गौतम ने कहाकि भगवान बुद्ध के आंदोलन और प्रकाश में अखण्ड भारत का निर्माण ही नहीं हुआ बल्कि सम्राट अशोक के कार्यकाल आते आते यह देश पूरे विश्व में सोने की चिड़िया के रूप में जाना गया। उसी भारत के पुनः सबल सम्पन्न और न्यायप्रिय बनाने के लिए तथा देश के गरीब, मजबूर, दलित शोषित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए पूरे जीवन भर संघर्ष करते रहे। उनके संघर्षों का परिणाम रहा कि देश प्रत्येक नागरिक वोट का अधिकार मिला और एक ऐसा संविधान मिला जो साधन सम्पन्न लोगों का ही नहीं समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी पूरी तरह संरक्षण प्रदान करता है। देश में संविधान आज पूरी तरह लागू कर दिया जाय तो देश में संघर्षों का दौर ही समाप्त हो जाय लेकिन आज तक देश में संविधान के आदेशों का पूरी तरह लागू करने में कहीं ने कहीं कोताही बरती गई। कांशी राम साहब ने इन्ही कारणों से बहुजन समाज पार्टी का निर्माण किया था अन्यथा देश में दलों और पार्टियों की कमी नहीं थी। जब कांशीराम साहब ने सोचा कि देश के दल संविधान को पूरी तरह से लागू करने कराने में उदासीन है। तब उन्होंने आंबेडकर जी के दिखलाये रास्ते पर चल बसपा को खड़ा किया , बसपा गरीबों और पिछड़ों से साथ ही पुरे समाज का उन्नयन करने वाला समूह है। सदर के लोगो से अपील करते हुये कहा की सदर विधानसभा के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह मुन्ना को भारी मतों से विजयी बनाकर बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाते हुये पुनः उत्तर प्रदेश में बहन जी के नेतृत्व में पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था और अमन चैन को स्थापित किया जा सकें। सदर विधान सभा प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह ‘मुन्ना’ ने बाबा साहब को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये सभा को सम्बोधित करते हुये कहाकि विश्व में महान विद्वान भारत के प्रथम अर्थशास्त्री के पीएचडी और भारत को ऐसा संविधान देने वाले जिसमें सभी को बराबरी का मौलिक अधिकार ही नहीं प्राप्त हुआ बल्कि आजाद देश की सभी सरकारों को एक आदेश कि भारत के प्रत्येक नागरिक के हितों धर्मां और मानवीय आचरण पर कोई पाबंदी नहीं होगी। देश के साथ बड़ा उपकार है, आज बाबा साहब के आंदोलन के कारण ही प्रत्येक जाति, धर्म, व वर्गके लोग आज देश के विधानसभा व लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए समान रूप से पहुंच रहे है। आज बाबा साहब हमारे बीच नहीं है। मगर उनके द्वारा दी गयी प्रेरणा आज भी दिलों दिमाण में पूरी तरह जीवन्त है और उन्ही के आंदोलन को आगे बढ़ा रही बहुजन समाज पार्टी ने मुझे भी विधान सभा के प्रत्याशी के रूप में सदर विधान से अवसर दिया और आप सबके आशीर्वाद बाबा साहब के कारवां को आगे बढ़ाने और बहन जी के हाथों को मजबूत करने के लिए विधानसभा में आप द्वारा पहुंचाया जाऊंगा और यह भी तथ्य है। सर्व समाज को समान रूप से लेकर चलने वाली बसपा ही इस बार भी प्रदेश में सरकार बनायेगी। जो निश्चित रूप् से बाबा साहब के कॉरवां को आगे बढ़ाने वाला कदम होगा। उत्तर प्रदेश में फिर अमन चैन और न्याय कानून का शासन स्थापित होगा और सपा भाजपा के जंगलराज भी खत्म हो जायेगा। श्रद्धाजंलि सभा को मुख्य रूप से सर्वश्री जिला प्रभारी अश्वनी कुमार मण्डल अध्यक्ष अवधेश शर्मा, महाप्रधान रागिनी सिंह , महाप्रधान जय प्रकाश सिंह, कमलेश यादव, जेएल राजभर, महाप्रधान प्रकाश राजभर, रामजन्म मौर्य, अमरनाथ गौतम, विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि लोगों ने सम्बोधित किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कालीचरन्, गयाप्रसाद, इस्तियाक उर्फ मस्तान, खालिद बिस्मिल्लाह, अजीज अहमद, धीरज कुमार मिन्टू, जिला बीबीएफ बलिराम भारती, डा. रामध्यान जी, जय प्रकाश सरोज, केशव भारती, रामा राजभर, डा. एलवी राजभर, जिला वीवीएफ विनोद कुमार, डा. अजय कुमार, डिम्पल िंसंह, सुरेश सिंह राकेश सिंह, पप्पू सिंह, सोनू सिंह, दीपक सिंह, बृजलाल जी, आनन्द चतुर्वेदी, अरविन्द कुमार सहित हजारों की संख्या महिला व पुरूष उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment