.

.

.

.
.

धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोप में तीन हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

बोंगरिया/मेहनगर/आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के नगमलपुर कुडवां गांव में बुधवार को धर्म परिवर्तन की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिन्दु संगठनों के लोगों ने जहां इसका पुरजोर विरोध किया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही चालान कर दिया। गांव के छोटेलाल चौहान पुत्र रामबरत के घर पर इसाई धर्म के लोगों का समूह  कई वर्षो से इस कार्य में लिप्त है। बुधवार को भी ऐसे किसी आयोजन की खबर फ़ैल गयी। इसको लेकर  हिन्दु युवा वाहिनी के डा.महेष्वरी कान्त पाण्डेय, अरूण सिंह, तीजा राम, विजय शंकर सिंह, अजय सिंह, डा. कैलाश नारायण सिंह आदि लोगो ने लिखित सूचना पुलिस को दिया। जिस पर सिंहपुर के चौकी के सिपाही ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर उसे रूकवाया। उसी समय मेंहनगर थानाध्यक्ष सारनाथ सिंह ने मौके पर पहॅुंचकर माईक, मशीन और बैटरी के साथ तीन लोगो को कब्जे में ले लिया और पुलिस चौकी ले गए । इतने में चौकी पर हिन्दु संगठन के लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। मांग की गयी की यदि इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही नही हुई तो हिन्दु समाज  के लोग बड़ा आन्देलन करने पर बाध्य होगें। इस मामले में हिरासत में लिए गए हरियाणा से आये रमेश कुमार इसाई धर्म प्रचारक का कहना  है कि हम लोग प्रभु येशु की प्रर्थना कराते है। जिसमें मनुष्य का कष्ट प्रभु ईशा मसीह दूर करते है। हम किसी को जबरन  धर्मआन्तरण नही कराते है। वही रामबरत ने बताया कि हमारे यहां प्रभु येशु की प्रर्थना सभा थी। खान पान की व्यवस्था थी इसमें धर्मान्तरण जैसी कोई बात नही है। छोटेलाल पुत्र रामबरत ने कहा कि किसी का धर्म परिवर्तन नही हो रहा था। पकड़े गये तीनो लोगो का पुलिस ने शान्ति भंग की आशंका में चलान कर दिया है। पकड़े गये लोगो में रमेश हरियाणा राज्य के यमुना जनपद का निवासी है, रामबरत चौहान पुत्र सुन्दर चौहान नगमलपुर मेहनगर निवासी, छोटोलाल पुत्र रामबरत है । वही थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई धर्मपरिवर्तन नही हुआ है और जांच की जा रही है । इस दौरान हिन्दु युवावाहिनी के जिला संयोजक हरिबंश मिश्र, विनोद सोनकर, अरविन्द सिंह, विजयशंकर, सुरेन्द्र सिंह,प्र मोद श्रीवास्तव, भूपेन्दर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment