.

शहीद पन्ना लाल के श्रद्धांजलि सभा में सजल हुए लोगों के नेत्र , सरकार पर वादा भूलने का मलाल


बोंगरिया/आजमगढ़। मेंहनगर क्षेत्र में सोमवार को श्रद्धांजली सभा  का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मौलिया के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में शहीद पन्नालाल की चित्र पर पुष्प अर्पित कर गांव व आए हुए अतिथिगण  ने भावभीनी  श्रद्धांजलि  दी । वहीं वक्ताओं ने सरकार की वादा खिलाफी की चर्चा विस्तार से किया। शहीद पन्नालाल के पिता कोदई यादव व माता कुंती देवी ने चित्र पर पुष्प अर्पित करते ही उनके समेत सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े। इसी क्रम में मेहनगर की भाजपा  नेत्री मंजू सरोज ने कहा कि शहीद कभी मरता नहीं है। वह इतिहास के पन्नों में हमेशा हमेशा के लिए अमर हो जाता है। प्रमोद यादव ने कहा कि सभी बड़े-बड़े नेता और अधिकारी उसकी श्रद्धान्जली में जाकर बड़ी-बड़ी बाते और बड़े बड़े वादे तो कर देते लेकिन कुछ दिन बितने के बाद सारे वादे भुलाकर  शहीद के परिवार की कोई सुधी लेने वाला नही दिखाई देता है। राधेश्याम सिंह ने कहा कि सेना के जवान अपनी जान  जोखिम में डाल कर सीमा पर हर मौसम में चौकसी रखते है। बीडीसी धन्नू सिंह ने कहा कि शहीद पन्नालाल ऐेसे ही कितने शहीद परिवार है। जिनकी सुधी लेने वाला कोई नही है। ऐसे ही मेंहनगर थाना क्षेत्र के मौलियां ग्राम सभा  के नायक पन्नालाल यादव पुत्र कोदई यादव जो आर्मी में तोपखाना विभाग  में रहकर सीमा पर देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में पॉच दिसम्बर 2014 को देश की सेवा करते हुए शहीद हो गये। शहीद के पिता कोदई यादव ने कहा कि पुत्र शहीद के बाद प्रशासन और बड़े बड़े मंत्री,नेताओं द्वारा जन सभा  के माध्यम से परिवार को 20 लाख रूपया प्रदेश सरकार द्वारा,परिवार में नौकरी,आवास,माता पिता को पेन्सन,शहीद पार्क जमीन शहीद गेट गॉव को लोहीया गॉव आदि वादे मंत्री और अधिकारीयों द्वारा किया गया। लेकिन परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा 20 लाख रू0 और केन्द्र और सेना द्वारा आर्थिक मदद तो मिली  लेकिन अन्य वादों को पूरा नही किया गया । जिससे ग्रामवासी व अतिथिगण द्वारा वादाखिलाफी के नारे लगाए गए और पूरा क्षेत्र पन्नालाल अमर रहें के नारे लगाने लगे। आजाद कल्याण समाज सेवा के सचिव ब्रजभूषण  रजक ने कहा कि शहीद पन्नालाल की मूर्ति को  चन्दे से ही लगवाया जाएगा। ग्राम प्रधान सुबास यादव ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन आज तक उसका कोई असर नही पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान वसिष्ठ सिंह व संचालन डा. हरि प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सन्तोश, चन्द्रकेश, रामअवतार, संजय, सोनू, डॉ. रवि सिंह, रामचन्द्र चौहान,शोभा देवी, शीतल, विजय आदि लोग उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment