सपा में "अन्धा बाटें रेवड़ी घरै घराना खाय" वाली कहावत ही चरितार्थ हो रही है - मौर्या
आज़मगढ़.: अति पिछड़ों व दलित समाज के उत्थान का रास्ता बसपा नहीं बल्कि भाजपा की राह से होकर गुज़रता है , इसीलिये मैंने भाजपा के रथ पर ही सवारी करने का निर्णय लिया है। उक्त बातें पूर्व मंत्री व वर्तमान भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहीं। मौर्या सोमवार को छित्तूपट्टी ग्राम स्थित पोखरा पर रामजानकी व बाबा विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में भाजपा द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत ही नहीं अपितु विश्व की नम्बर एक पार्टी बन चुकी है अब इसको आगामी विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की भी नम्बर एक पार्टी बनाने का कार्य अति पिछड़ा समाज को करना है। इसी बात का संकल्प दिलाने के लिये आप के बीच आया हूं। हमने देखा कि समाजवाद के नाम पर सपा केवल अति पिछड़ों को ठगने का कार्य कर रही है।वास्तविकता यह है कि वह गुण्डा व माफ़िया की सरकार है। पिछड़े के नाम पर केवल मैनपुरी, इटावा, व एटा के यादवों का विकास हुआ है। प्रदेश की सपा सरकार में "अन्धा बाटें रेवड़ी घरै घराना खाय"वाली कहावत ही चरितार्थ हो रही है यह किसी से छिपा नहीं है। बसपा मु कटाक्ष करते हुये कहा कि दूसरी तरफ दलित वोटों की सौदाग़र नोटों की देवी मायावती है जो अब दलितों को भी एक करोड़ लेने के बाद ही टिकट देती हैं। साथ ही साथ हद तो यहां तक हो गयी है कि ग्राम पंचायत चुनावों में भी रूपया लेकर टिकट दिया गया जबकि यह कार्यकर्ता का हक़ होता था। इसी को लेकर मेरा विवाद हुआ था। एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसका नेता स्वंय ही पार्टी की लुटिया डुबोने में लगा हुआ है। मोदी जी ने विश्व में अपनी बादशाहत क़ायम कर दी है और भारत को विश्व गुरू बनने की राह पर काफी मज़बूती से आगे बढ़ाया है। अपने आपको दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में स्थापित करके विश्व को संदेश देने का कार्य किया है।t मौर्या ने उपस्थित अति पिछड़ा वर्ग के लोगों से अपील करते हुए अह्वान किया कि कुछ लोग अति पिछड़ों के मसीहा बनकर हमको बर्गलाने व छलने का कार्य अबतक किया है। आपलोग ऐसे लोगों के बहकाने में कदापि नहीं आयेंगें ऐसा मेरा विश्वास है। यही संकल्प दिलाने के लिये आपके बीच उपस्थित हुआ हूं। इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, अखिलेश जायसवाल, रामेश्वर बर्नवाल, अर्चना यादव प्रमुख,आशा यादव, विनीता यादव, विनोद राय, डा.कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, बाबू राम बिन्द, भानुप्रताप अग्रहरि, राजेश यादव, विश्वास यादव, अरविन्द राय, विलास राय, मिर्ज़ा आफ़ताब, विलास राय, अजीत यादव, अनिल राय, सुनील राय, जेपी जायसवाल,चन्द्रजीत यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता प्रधान दिनेश विश्वकर्मा व संचालन पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के ज़िला संयोजक रणविजय चौहान ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment