.

सरकार की नीति ऐसी हो जिससे रोजगार का सृजन हो - स्वदेशी जागरण मंच

आजमगढ़। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में सोमवार को रामजानकी मंदिर के परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 13वीं राष्ट्रीय सभा में पारित प्रस्तावों का वाचन हुआ व प्रस्तावो पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय के संगठन मंत्री कश्मीरी लाल ने कहाकि कुरूक्षेत्र में स्वदेशी जागरण मंच की 13वीं राष्ट्रीय सभा में 3 प्रमुख प्रस्ताव पारित हुये। उन्होने बताया कि सरकार की नीति ऐसी हो जिससे रोजगार का सृजन हो। सौर ऊर्जा उत्पादन में स्वदेशी उद्योगों का सशक्तिकरण हो एवं तीसरे प्रस्ताव में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति निरस्त कर श्वेत पत्र जारी हो। उन्होने कहाकि देश की जनता को इन प्रस्तावों के माध्यम से जागृत कर सरकार पर दबाव बनाया जाय कि देश हित की नीतियां जारी की जाय।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सह विचारक मंडल प्रमुख सतीश जी ने सौर ऊर्जा में भारत की संभावनाओं एवं रोजगार सृजन पर बोलते हुये कहाकि सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से हम अपना धन भी बचा सकते है और देश में रोजगार को भी बढ़ा सकते है।
गोष्ठी में काशी एवं गोरक्ष प्रान्त के संगठन मंत्री अजय उपाध्याय ने भी अपना व्यक्तव्य दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक रामप्रकाश त्रिपाठी व संचालन मंच के सह संयोजक शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर सतीश मिश्र, सतीश मिश्र, श्रीकृष्ण तिवारी, राजमणि त्रिपाठी, डा0 जयशंकर मिश्र, डा. बालचन्द्र यादव, कृपाशंकर पाठक, हरबंश मिश्र, माधवजी, अवनीश चतुर्वेदी, विनय प्रकाश गुप्ता, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, कमलेन्द्र मिश्रा ‘मोनू’, मृगांक शेखर सिन्हा, विवेक निषाद, हरिकेश मिश्र, रणविजय सिंह, आकाश चतुर्वेदी, महंत संजय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment