.

हर्षोल्लास से मनाया गया काँग्रेस का 132 वं स्थापना दिवस

अपने स्थापित मूल्यों की रक्षा करती है कांग्रेस - हवलदार सिंह 
आजमगढ़। जिला काँग्रेस पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को काँग्रेस का 132 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हवलदार सिंह ने कहा कि काँग्रेस पार्टी अपने स्थापित लोकतांत्रिक मूल्यों की सदैव रक्षा करती रहेगी। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के प्रति जनाक्रोश को मंच देने के लिए 1885 में 28 दिसम्बर को काँग्रेस को काँग्रेस अपने विचारों व कार्यक्रमों से भविष्य में भारतीयों की आवाज बनकर उभरी । काँग्रेस ने भारतीयों में आपसी भाईचारा, और सद्भाव स्थापित करते हुए पूरे भारत को एकता के सूत्र में बाँधकर आजादी की जंग लड़ी और सन् 1947 में भारत ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से मुक्त हुआ। आजादी के बाद काँग्रेस अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के बल पर देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी रही और देश से जातिवाद, साम्प्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष करते हुए राष्ट्र का विकास किया। उन्होंन कहा कि काँग्रेस पार्टी देश को तोड़ने वाली समस्त ताकतों का सदैव मजबूती से मुकाबला करती रही और उन्हें परास्त भी किया है। इस मौके पर लालसा राय, त्रिभुवन दूबे , डॉ. नन्द किशोर, सत्यप्रकाश मिश्रा, डॉ. मालती मिश्रा, बेलाल अहमद, मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, विमला राय, विजेश्वर सिंह, जय नरायन चौहान, गुफरान अहमद, डॉ. रमेश चन्द्र शर्मा, मु. आजमी, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह पटेल, पाँचू राम, पासवान, श्रृंगारी गौतम, राजेश्वरी पाण्डेय, संगीता चौहान, हया नोमानी, जैगम अब्बास, डॉ. सुधाकर, रामगनेश, रेयाज अहमद, मुनव्वर अली शैलेन्द्र सिंह, पूर्णमासी प्रजापति , अनुराग तिवारी, शिवशंकर यादव, शाह मुहम्मद इस्माइल आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment