.

.

.

.
.

पिछड़े वर्ग सम्मेलन: भाजपा से सावधान रहे पिछड़े वर्ग के लोग- सुखदेव राजभर

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर पार्क में शनिवार को आयोजित पिछड़े वर्ग के भाई चारा सम्मेलन में वक्ताओं ने भारत के स्वर्ण युग निर्माण में पिछड़े दलितों के योगदान पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनकी बदहाली के लिए काँग्रेस व भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए पिछड़ों व दलितों की एकता पर बल दिया। बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने पिछड़ों व दलितों को भाजपा से सावधान रहने का कहा। उन्होंने कहाकि भारतीय समाज की कुष्ठाग्रस्त व्यवस्था को बदलने के लिए हमारे पूर्वजों ने लम्बा संघर्ष किया है। डॉ. अम्बेडकर ने इस लड़ाई को व्यापक बना लक्ष्य तक पहुँचाया तो काँशीराम ने बसपा की स्थापना की और मायावती जी के नेतृत्व में पिछड़ों दलितों को सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया। पूर्ण सफलता तभी मिलेगी जब बसपा केन्द्र एवं प्रदेश दोनों में सरकार बनाये। उन्होंने कहा कि मण्डल आयोग की सिफारिशों को केन्द्र मे ंसत्तासीन लोग कत्तई लागू नहीं करना चाहते थे परन्तु कांशीराम ने देवीलाल को समझाकर जनता दल में ऐसी हल चल पैदा की कि तत्कालीन जनता दल के प्रधानमंत्री वीपी सिंह को इसे लागू करना पड़ा। पिछड़ों को आरक्षण तो मिला परन्तु उनका कोटा अभी तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने पिछड़ा वर्ग को राजवंश का बता उन्हें बरगलाया। पिछडो की दीनहीन दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार हैं। सम्मेलन को पूर्व मंत्री चन्द्रदेव यादव करैली, विधायक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली, डॉ मदनराम, हरिश्चन्द्र गौतम, करूणाकान्त मौर्य, चेतई राम, विरेन्द्र राम, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, पूर्व मंत्री कमला प्रसाद यादव, पूर्व एमलएसी आजाद अरिमर्दन, अखण्ड प्रताप सिंह, अबुल कैश, भूपेंद्र सिंह मुन्ना, वन्दना सिंह, सुनील कुमार, विजय कुमार, अरूण कुमार राजभर आदि अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता वीरेन्द्र चौहान ने किया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment