.

दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव की गहमा-गहमी नामांकन के साथ शुरू

आजमगढ़ : दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव की गहमा-गहमी शुरू हो गई है। शुक्रवार को बार के चुनाव के लिए नामांकन भी होना शुरू हो गया। इस बार अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए 11 लोगों ने अपना नामांकन फार्म चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार राय, जनार्दन राय, ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी, नवीन चंद्र अस्थाना व ओमप्रकाश मिश्र ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। वहीं मंत्री पद के लिए डीएम चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार गुप्ता, रतिभान ¨सह, कृष्ण कुमार पांडेय, हृदय नरायन ¨सह, जयप्रकाश यादव आदि ने नामांकन पत्र भरा। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए शांतिस्वरूप मिश्रा, लइकुर्रहमान, मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा सहमंत्री पद के लिए मनीष कुमार, राहुल कुमार राय, चंद्रशेखर यादव, शशांकशेखर दुबे, संतोष कुमार मौर्य व इरशाद अहमद ने नामांकन दाखिल किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिये सुरेन्द्र राय, ओमप्रकाश सिंह अशोक कुमार पांडेय व शरद चंद्र तिवारी भी चुनाव में भाग्य आजमाने क लिए अपना नामांकन दाखिल किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment