आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र में ग्राम नरेहथा व मगई नदी पुल के मध्य गुरुवार की भोर में करीब तीन बजे तेज गति से जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकवारा ग्राम निवासी संतोष यादव पुत्र रामवृक्ष टैंकर चालक है। उसके गांव के ही पंकज राजभर व रंजीत टैंकर पर बतौर सहयोगी रहते है। बुधवार को संतोष अपने टैंकर में मुगलसराय डिपो से डीजल लादकर जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा। टैंकर खाली करने के बाद उक्त तीनों लोग खरीहानी मार्ग होते हुए वापस मुगलसराय जा रहे थे। भोर में तकरीबन तीन बजे नरेहथा गांव के पास तेज गति के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। इस दौरान चालक व उसके दोनों सहयोगी वाहन से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। खेत में पलटे टैंकर को क्रेन की मदद से उठाया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment