जौनपुर :वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान के चौथे दिन परिसर स्थित इंजीनियरिंग ,फार्मेसी,प्रबंध अध्ययन,विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में शनिवार को व्यापक पैमाने पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों नें साफ -सफाई की । इंजीनियरिंग संस्थान में डॉ रजनीश भास्कर ने साफ -सफाई के प्रति विद्यार्थियों से सक्रिय रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि साफ- सफाई को आप अपने नियमित जीवन में उतारें। फार्मेसी संस्थान में डॉ धर्मेंद्र सिंह एवं डॉ अलोक दास नें स्वच्छता अभियान पर अपने विचारों को विद्यार्थियों से साझा किया। विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में प्रोफ़ेसर डी डी दुबे,डॉ राजेश शर्मा एवं डॉ कार्तिकेय शुक्ल की अगुआई में विद्यार्थियों नें सफाई अभियान को गति दी। प्रबंध अध्ययन संस्थान में डॉ वी डी शर्मा ,डॉ अजय द्विवेदी एवं डॉ आशुतोष सिंह नें विद्यार्थियों के साथ पूरे संस्थान की साफ -सफाई की । इस अवसर पर डॉ राजकुमार ,डॉ मनोज मिश्र ,डॉ संजीव गंगवार ,डॉ मुराद अली ,डॉ रसिकेश ,डॉ अवध बिहारी सिंह ,डॉ अलोक सिंह ,सुशील कुमार ,परमेन्द्र विक्रम सिंह ,अंशुमान यादव , ऋषि श्रीवास्तव ,राजेश कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment