आजमगढ़ : आगामी 17 नवम्बर को आईटीआई मैदान आजमगढ़ में आयोजित होने वाली परिवर्तन रैली की तैयारी के लिए भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानंद राय ने निज़ामाबाद विधानसभा के धर्मदासपुर ,दुबैठा, उटमा ,खुटौली, महुआर, बनबीरपुर आदि गाँवो में जनसंपर्क कर चौपाल लगाकर के लोगो से मिलकर रैली में भारी संख्या में पहुँचने की अपील की। संपर्क के दौरान सहजानन्द राय ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोगो के आशीर्वाद के कारण 2014 में देश में एक बड़ा परिवर्तन हुआ और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी बने जिससे आज देश का मान सम्मान दुनिया में बढ़ा है और अब आपलोगो के सहयोग से भाजपा उत्तर प्रदेश में भी एक बड़ा परिवर्तन करना चाहती है क्योंकि पुरे प्रदेश में भ्रस्टाचार ,बलात्कार और अपराध का बोलबाला चरम पर है जिसके कारण उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में सबसे पीछे खड़ा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी 17 नवम्बर को आजमगढ़ के आईटीआई मैदान में परिवर्तन रैली में आरहे हैं,इस परिवर्तन रैली में आपलोग पधार कर परिवर्तन करें ताकि देश और प्रदेश के साथ निज़ामाबाद का भी चौमुखी विकास हो सके। इस मौके पर खरचलपुर के प्रधान आशुतोष राय पंकज, धर्मदासपुर के प्रधान अशोक राय, दुबैठा के प्रधान सुनील राय, बनबीरपुर के प्रधान रासबिहारी सिंह, खुटौली के केशभान सिंह ,उमेश सिंह ,उटमा से प्रमोद यादव,दुर्वाषा से महान सिंह, रामबहल राजभर,सुभाष गौड़ , माद्धुपुर से आशीष सिंह ,अतुल सिंह उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment