.

आजमगढ़: PM मोदी को गाली देने के मामले में सांसद अमर सिंह के खिलाफ तहरीर

आजमगढ़ : आज़मगढ़ की सदर कोतवाली में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आई पी सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है की ब्लैक मनी पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक से खफा समाजवादी पार्टी के सांसद और बिजनेसमैन अमर सिंह ने अपने एक साथी से दिल्ली के एक होटल की लॉबी में पीएम नरेन्द्र मोदी को भद्दी गालियों दिलवाई और विडियो बना के वायरल कर दिया। मामले में आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने भी तहरीर मिलने की पुस्टि की है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने तहरीर के साथ विडियो सीडी भी सौंपी है। इस मामले में कोतवाल शशिर त्रिवेदी ने बताया की क्योंकि मामला आजमगढ़ का नहीं है इसलिए इसकी जांच कर आगे की कार्यवाही होगी।
बीजेपी प्रवक्ता आईपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में सपा सांसद अमर सिंह और उनके अज्ञात साथी के खिलाफ पीएम को गाली देने के मामले में तहरीर ले ली है। साथ ही इस गाली के वीडियो की सीडी भी उन्होंने मांगी , जो उन्हें उपलब्ध करा दी गयी है।
बीजेपी प्रवक्ता ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा था कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश हित में कार्य करते हुए 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये की नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। जिसके बाद से कालाधन दाबकर बैठे लोग पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने के लिए उनको गाली देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो अमर सिंह और उनके अज्ञात साथी का सामने आने के बाद 'हंगामा मचा और दोनों ही लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर उनके द्वारा दी गयी है ।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद अमर सिंह के साथ दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में खड़े एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को ऐसी भद्दी-भद्दी गलियां देते हुए अपना वीडियो बनवाया है। जिसको लेकर सत्ता के गलियारे से लेकर सोशल मीडिया में चर्चा चल रही है ,. सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो दिल्ली के पांच सितारा होटल की लॉबी का है. जिसमें अमर सिंह के साथ खड़ा व्यक्ति पीएम मोदी को खुलेआम भद्दी-भद्दी गलियां दे रहा है और अमर सिंह उसे रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं। ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment