.

.

.

.
.

फार्मेसी सप्ताह: मधुमेह जागरूकता को निकाली गयी रैली

नेशनल फार्मेसी सप्ताह का हुआ शुभारम्भ 
आजमगढ़। जनपद के इटौरा स्थित फार्मेसी कालेज में शनिवार को नेशनल फार्मेसी सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। स्वास्थ्य चेतना को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से आम होती मधुमेह की बीमारी उत्पन्न होने वाली घातक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। संस्था के प्रबन्धक बजरंज त्रिपाठी ने प्रात: 7 बजे मधुमेह जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो सिविल लाइन होते हुए नगर के मुख्य मार्गों चौक पहाड़पुर आदि चक्रमण करते हुए एसकेपी इण्टर कालेज के मैदान पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने रंगोली, पोस्टर, क्विज, निबन्ध, आदि अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा मधुमेह के विषय में विद्यार्थियों ने शिक्षकों से विचार साझा किया। कार्यक्रम में प्रबन्धक बजरंग त्रिपाठी , उपप्रबन्धक डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी, डेण्टल कालेज के प्राचार्य डॉ. एजाज अहमद, आईसीएसई की प्राचार्य रीता राठौर, सीबीएसई प्राचार्य प्रमोद कुमार, यूपी बोर्ड प्राचार्य, पीके सिंह, डीडी डिग्री कालेज की प्राचार्य डॉ. पदमावती तिवारी, नर्सिंग कालेज की प्राचार्य राजवती यादव एवं कालेज प्राचार्य डॉ. इमदाद हुसैन आदि मौजूद रहे। इस मौके पर समस्त विषयों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को वर्ष 2015-16 का पुरस्कार प्रदान किया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment