.

.

.

.
.

होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में बनी रणनीति

आजमगढ़। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आॅफ इण्डिया की शनिवार को बिलरिया की चुँगी स्थित यश होम्यो क्लीनिक में सेन्ट्रल होम्यो कौंसिल आॅफ होम्योपैथी के सदस्य डॉ. भक्तवत्सल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में राजस्थान प्रान्त के जयपुर में प्रस्तावित 20 वीं आल इण्डिया होम्योपैथी काँग्रेस के दो दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपनी भाऱीदाऱी सुनिश्चित करने की रणनीति बनायी गयी। हमाई के जिला अध्यक्ष डॉ. नवीन दूबे ने बताया कि सम्मेलन में जनपद में होम्यो चिकित्सक जायेंगे। तैयारी की जा रही है। सम्मेलन 17 एवं 18 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित है। उन्होंने यह भी बताया कि 4 दिसम्बर को जनपद के जीयनपुर बाजार में स्थित प्राचीन शिव मंदिर आजमतगढ़ मार्ग पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों का होम्योपैथी इलाज किया जायेगा। हमाई सचिव डॉ एके राय ने जयपुर में होने वाली 20वीं आल इण्डिया होम्योपैथी काँगे्रस में भागीदारी करने का होम्यों चिकित्सकों का आवाहन किया। बैठक में डॉ. राजकुमार राय, डॉ एस के राय, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. नेहा दूबे, डॉ. बी. पाण्डेय, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. गिरीश सिंह, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. प्रभात यादव, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. अभिषेक , डॉ. चमन लाल आदि चिकित्सक उपस्थित रहे। अन्त में डॉ. देवेश दूबे ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment