.

.

.

.
.

संघर्षों का नाम है पंचानन राय , 73 वें जन्म समारोह में हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम

20 छात्रो को दीन छात्र कोष से 600 रुपए का चेक देकर किया सम्मानित
आजमगढ़। शिक्षक राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले स्व. पंचानन राय का जन्म दिन सोमवार को मनाया गया। शहर स्थिति राहुल एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में उनके कृतित्व एवं व्यक्ति पर चर्चा किया गया इस दौरान धु्रवमित्र शास्त्री, दुखन्ती यादव, डॉ. रविन्द्र नाथ राय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता अनिल चतुर्वेदी व संचालन विजय सिंह ने किया। वहीँ सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी इण्टर कालेज मालटारी में पूर्व शिक्षक नेता स्वर्गीय पंचानन राय का 73 वा जन्मदिवस समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें कालेज में स्थापित उनके मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । छात्र .छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक मोहक सांस्कृतिक कार्यंकर्म प्रस्तुत किये।और 20 छात्र.छात्राओ को कालेज द्वारा दिन छात्र सहायता कोष से 600 ..600 रुपए का चेक प्रत्येक छात्र को सहायता राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता एव ं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहा व इसके लिए अरुण मिश्र व दीपक राय की मेहनत के उपरांत ही यह कार्यक्रम गतिमान हुआ वहीँ बच्चों की प्रतिभा का लोहा उपस्थित लोगो तालिया बजाकर मानी। वक्ताओं ने कहा कि स्व राय के द्वारा शिक्षकों के लिए सम्मान और शोषण से संघर्षो की लड़ाई जो प्रारम्भ गयी थी उनकी असमय मृत्यु के बाद भी उसे जारी रखने की जरूरत है । पंचानन राय व्यक्ति नही थे बल्कि संघर्षो का नाम है। श्री राय ने दो बार विधायक और एक बार एम एल सी रहते हुए शिक्षकों के संघर्षो और सम्मान की जो लड़ाई प्रारम्भ की आज जरूरत है उसे अनवरत जारी रखने की तभी उनके द्वारा बजाये गये बिगुल से हमारा अस्तित्व कायम रहेगा। कहा गया कि पाचवा वेतन आयोग जो पास हुआ वह इन्ही के संघर्षो की देंन है।और प्रत्येक शिक्षक के लिए इनके द्वारा किये गए संघर्ष प्रेरणा का काम करता रहेगा। जरूरत है उनके द्वारा अधूरे कार्यो को पूरा करने की। जब वह 5 सितम्बर 2007 को अमेठी जौनपुर के रास्ते जाते हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हुई तो पूरे देश का शिक्षक समाज रो पड़ा था। अब जरूरत है उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक कमला राय और संचालन दीपक कुमार राय ने की।अन्य वक्ताओं में प्रधानाचार्य रमेश राय, टिलठु राम यादव, संजय राम,चंद्रप्रकाश राय, राजेश कुमार राय, परमानंद मिश्र,अरुण कान्त पाठक,राणा प्रताप, श्यामबहादुर, संतोष कुमार, हरिलाल यादव, मनीष राय आदि ने विचार व्यक्त किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment