समाधान दिवस पर एसपी सिटी रहे मौजूद , मौके पर चार मामलों का निस्तारण मुबारकपुर/आजमगढ़। समाधान दिवस के अवसर पर मुबाकरपुर थाने में शनिवार को एसपी सिटी शकील अहमद खां उपस्थित रहे । इस दौरान थाने में फरियादियों की भारी भीड़ उपस्थित थी। एसपी सिटी ने लोगो की समस्याआें को सुनकर गहनता पूर्वक जांच कर निस्तारण के लिए आदेश दिया जिसमें दर्जनों आवेदनो के सापेक्ष में चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कहाकि पुलिस शान्ति ब्यवस्था बनाने के लिए सदैव तत्पर है। हमारा उद्देश्य है कि भले सौ बुरे लोग छूट जाएँ पर एक भी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव व अपने माहतहतों को निर्देश दिया कि वह समय से क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने में क्षेत्र का बराबर चक्रमण करते रहें , ताकि शान्ति ब्यवस्था में किसी तरह का कोई खलल उत्पन्न न हो। वहीं थाना परिसर के कम्प्यूटर कक्ष, व अपराध रजिस्टरों का निरीक्षण किया एव साफ सफाई संतोष जनक पाया। इस दौरान थाना प्रभारी संतलाल यादव, नायब थानेदार आफताब आलम, नगर चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजीव कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment