लालगंज-आजमगढ़। लालगंज बाजार स्थित पुराने महिला चिकित्सालय परिसर में बीते रविवार कों दीपावली के अवसर पर बच्चों की न्यूमोनिया की जडी लेने के नाम पर हजारों ग्रामीणों ने अपने लाखों रूपये गंवा दिये। अंध विश्वास में फंसे ग्रामीणों को देख लोग सोचने पर विवश हो गये। जानकारी के अनुसार पुराने महिला चिकित्सालय परिसर में कहीं से बच्चों की न्यूमोनिया जडी बेचने वाला एक व्यक्ति आ गया। उसका कहना था कि वह एक साल में एक बार ही आता है और लोगों को 120 रूपये में न्यूमोनिया की जडी देता है। इस जडी से लोगों को काफी आराम है। उक्त जडी विक्रेता की यह बात सुन देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की लम्बी लाइन जमा हो गई और जडी लेने के लिये लोग हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पहुंची लालगंज चौकी की पुलिस ने अपनी मौजूदगी में उक्त जडी को लोगों में बंटवाया।
Blogger Comment
Facebook Comment