आजमगढ़। नगर के क्रिश्चियन कम्पाउण्ड स्थित मदर ब्यूला क्रिश्चियन स्कूल में कढ़ाई प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें लड़कियों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर जस्सी ब्राडवे ने पढ़ाई लिखायी के साथ अपनी रूझान के अनुरूप अवसर तलाशने की सलाह देते हुए कहा कि आँख मूँदकर कैरियर का चुनाव नहीं करना चाहिए। रानी की सराय स्कूल की प्रधानाचार्य आयशा खानम ने महिलाओं और लड़कियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि महिलायें अपने कौशल्य को लघु उद्योग का हिस्सा बनाकर आर्थिक तौर से खुद तथा अपने परिवार को मजबूती प्रदान कर सकती है। उन्होंने प्रतिभागियों के हस्त कौशल की सराहना भी की। प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक के रूप में नीरजा उपाध्याय एवं आयशा सिद्दीकी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि अमितलता सिंह न कहा की महिलाएं ईश्वर प्रदत्त अपने गुणों को जाने व परखे और स्वावलम्बन के लिए काम करें। उन्होंने जस्सी ब्राडवे के साथ संयुक्त रूप से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया । प्रतियोगिता में तमन्ना सरफराज प्रथम, खुशबू प्रजापति द्वितीय एवं रूबीना तनवीर को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा सान्त्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये। इस मौके पर शालिनी श्रीवास्तव जस्सी चरन, कल्पना वर्नवास, प्रियंका दास, प्रेमलता हिना, आनन्दी, मशी, रेशमा अंजुम जेबा, प्रेमा चौहान आदि मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment