.

.

.

.
.

पिछड़ों और दलितो का हक आज भी छीना हुआ है- रमाकांत यादव


आजमगढ़। किसान मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह जी का पूण्यतिथि मेहता पार्क में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता दलसिंगार यादव पूर्व मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच ने किया। संचालन बैद्यनाथ बावरा ने किया। श्री वीपी सिंह के पुण्यतिथि पुनर्जन्म के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भासपा , अशोक ंसिंह प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल, पूर्व
केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार प्रवीण जडेजा, पूर्व सांसद रमाकान्त यादव , एसपी विश्वकर्मा महासचिव किसान मंच उपस्थित रहे। बैठक को शेषनरायन सिंह, बंद्री प्रसाद गुप्त, चन्द्रजीत राजभर , तेज बहादुर यादव, राजाराम ,सुभाष यादव, दीपचन्द विसारद आदि लोगों ने सम्बोधित किया। सम्मलेन में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान मुख्य अतिथी थे लेकिन विषम परिस्थितियों के कारण वह आ नहीं सके। प्रवीण ंिसह जडेजा पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार को मुख्य अतिथि बनाया गया। अतिविशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश राजभर अशोक सिंह प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल, रमाकान्त यादव पूर्व सांसद को बनाया गया। पूर्व सांसद रमाकान्त यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहाकि वर्तमान केंद्र सरकार ने पिछड़ों का 54 प्रतिशत आबादी में 27.50 प्रतिशत और दलितो को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 22.50 प्रतिशत बाबा किया और साहब अम्बेडकर को भारत रत्न प्रदान करने के साथ संसद के केन्द्रीय हाल में मूर्ति लगाया जो की सराहनीय है । रमाकान्त यादव ने कहाकि 54 प्रतिशत की आबादी वाली पिछड़ी जाति को उनके आबादी के बराबर आरक्षण देने की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है । पिछड़ों और दलितो का हक आज भी छीना हुआ है। बच्चों को अच्छी
शिक्षा दिलाने की बात उन्होंने जोरदार ढ़ंग से उठाई । अशोक सिंह ने कहाकि राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई के तहत अति पिछड़ों को हक दिया गया है जिसको हमें देश स्तर पर आरक्षण दिलाना है। विश्वनाथ प्रताप सिंह कांग्रेस में रहकर गरीबों की मदद के लिए आवाज उठाये। पूर्व मंत्री प्रवीण जडेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुये भी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने अपनी जिम्मेदारी लेते हुये मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे दिया। कहा की भाजपा की अमीरों की सरकार है और आरक्षण विरोधी है। जो बोलते है वो करते नहीं है। मुख्यअतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि जबतक उच्च शिक्षा, पिछडो ओर दलितों को नहीं मिलेगा तब तक हम अपना हक नहीं ले पायेगे। पूर्वांचल को अलग करने की बात कर बड़ा आंदोलन चलाने का आह्वान किया गया। एसपी विश्वकर्मा महासचिव किसान मंच उप्र ने आये हुये आगन्तुकों को पूण्यतिथि में शरीक हुये मुख्यअतिथियों व अतिविशिष्ट अतिथियों को अभिवादन कर स्वागत किया गया। कहाकि महराजगंज जनपद में पूरे देश के राज्यपालों,सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों को 20सूत्रीय मांग पत्र 25जून 2016 को वीपी सिंह के जन्मदिन पर भेज गया। जबतक भारत के नागरिकों को नागरिक पेंशन नहीं मिलेगा तबतक देश खुलहाल नहीं होगा। अन्त में दलसिंगार यादव पूर्व मंत्री व किसान मंच के प्रदेश के अध्यक्ष ने आये हुये अतिथियों को सामान्य जनता का आभार प्रकट करते हुये सभा की समाप्ति की घोषणा की गयी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment