.

हिन्दू युवा वाहिनी ने मोदी की काले धन पर हुयी सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया

पैसा लेकर टिकट बांटने वालो को तो 440 वोल्ट का ऐसा करेन्ट लगा है
पैसे के बल पर चुनाव लड़ने वाले एवं बांटने के लिए लड़ने झगड़ने वाले आपसी लड़ाई छोड दिए
आजमगढ़। हिन्दू युवा वाहिनी व विश्व हिन्दू महासंघ की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय गणेश मन्दिर पर हुई। जिसमें मोदी द्वारा कालेधन पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर चर्चा की गयी और सारे वक्ताओं ने एक स्वर में बताया कि एक सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की नींद उड़ गयी है और वहां पर सत्ता परिवर्तन का खतरा मड़राने लगा है और दूसरी कालेधन पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक में माफिया, गुण्डे, भ्रष्टाचारी, दलाल घोटालेबाज और नम्बर दो का धन रखने वाले नेताओं की नींद भी उड़ी गयी है। हि0यु0वा0 के जिला संयोजक हरिबंश मिश्र ने कहां कि पैसा लेकर टिकट बांटने वालो को तो 440 वोल्ट का ऐसा करेन्ट लगा है कि वे लोग आई0सी0यू0 में चले गए है और पैसे के बल पर चुनाव लड़ने वाले एवं पैसों को बांटने के लिए लड़ने झगड़ने वालों को तो साप सूघ गया है। वे सारी आपसी लड़ाई छोड़कर जो पैसा है उसे कहां खपाएं इसके बारे में सोचने लगे है। दाउद इब्राहिम, हाफिज सईद जैसे लोग तो आसमान से धरती पर आ गए है और दरिद्र हो गए। इसी क्रम में अरूण सिंह साधू द्वारा बताया गया कि मोदी द्वारा यह सराहनीय कदम उठाया गया है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आयेगा। इस अवसर पर हरिबंश मिश्रा, विष्णुकान्त चैबे, हलधर दूबे, विनोद सोनकर, रोहित सिंह, विकास सिंह, राहुल यादव, अजय मौर्या सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment