.

सपा की तुलना में किसी ने विकास नही किया है - दुर्गा प्रसाद यादव


मोदी सरकार काला धन वापस तो नही ला सकी लेकिन घर की औरतो की पोल खोल दी
रानी की सराय/आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के महमूदपुर गांव में सीसी रोड लोकापार्ण करते हुए वनमंत्री दुर्गा यादव ने कहा कि सपा सरकार अपने विकास के बल पर आगामी चुनाव लडेगी। सपा ने विकास का वायदा पूरा किया है सपा की तुलना में किसी ने विकास नही किया है। मुख्य मार्ग से महमूदपुर लोहिया गांव में बहुप्रतिक्षित आरसीसी मार्ग का गुरूवार को लोकापर्ण के बाद कार्यक्रम में अपने सम्बोधन वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि आज सपा ने हर क्षेत्र में विकास किया है सडक से लगायत पुल आदि सभी जरूरतो को पूरा किया है। मंत्री ने चुटकी ली की मोदी सरकार ने विदेश से काला धन वापस तो नही ला सकी लेकिन घर की औरतो की पोल खोल दी। जो जमा पूजी रखी थी वह भी बाहर आ गयी। आरसीसी मार्ग बनने से गांव के लोगो को खास तौर से बारिश के दिनो में आवागमन में राहत मिलेगी। अध्यक्षता हरिश्ंचद यादव ने की। मौके पर इसरार अहमद,सुरेश यादव,ज्ञानंचद आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment